
ये रिश्ता क्या कहलाता है (सोर्स- सोशल मीडिया)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: स्टार प्लस का पॉपुलर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक बार फिर इमोशनल और ड्रामेटिक मोड़ लेने वाला है। शो में अभिरा और अरमान की जिंदगी में एक परेशानी खत्म भी नहीं होती कि नई मुसीबत दस्तक दे देती है। हाल ही में अरमान ने मेहर मित्तल का केस जीतकर उसे बड़ी राहत दिलाई थी, लेकिन अब यही मेहर अभिरा और अरमान के रिश्ते के लिए खतरा बनती नजर आ रही है। आने वाले एपिसोड में मायरा की बर्थडे पार्टी के दौरान ऐसा तमाशा होगा, जिससे अभिरा का दिल पूरी तरह टूट जाएगा।
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सात साल के लंबे इंतजार के बाद अभिरा अपनी बेटी मायरा का जन्मदिन मना रही है। इस खास मौके को लेकर वह बेहद खुश होती है। दादी सा भी उसकी भावनाओं को समझती हैं और परिवार में खुशी का माहौल रहता है। केक कटिंग से पहले अभिरा अपनी बेटी के लिए खुद के हाथों से बनाया हुआ स्पेशल केक लाती है, जिसे देखकर मायरा भी बहुत खुश होती है।
लेकिन इसी खुशी भरे माहौल में एंट्री होती है मेहर मित्तल और उसके पिता की। मेहर मायरा के लिए एक बेहद शानदार और महंगा केक लेकर आती है। जैसे ही मायरा उस केक को देखती है, वह अपनी मां अभिरा के बनाए केक को नजरअंदाज कर देती है और मेहर के केक की तरफ भाग जाती है। अपनी बेटी की इस हरकत को देखकर अभिरा का दिल टूट जाता है। अरमान उसे संभालने की कोशिश करता है, लेकिन मेहर की चाल अभिरा को गहरे जख्म दे जाती है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आगे दिखाया जाएगा कि अभिरा फूट-फूटकर रोते हुए कमरे में चली जाती है। इस दौरान मेहर खुद को महान और अभिरा को ‘बेचारी’ दिखाने की कोशिश करती है। लेकिन अभिरा चुप रहने वालों में से नहीं है। वह वापस आकर मेहर को करारा जवाब देती है और साफ कर देती है कि वह किसी की दया की मोहताज नहीं है।
ये भी पढ़ें- राधिका आप्टे ने लॉन्ग शिफ्ट्स पर उठाई आवाज, 12 घंटे से ज्यादा काम करने से किया इनकार
इसके बाद बर्थडे की रस्म आगे बढ़ती है और मायरा मेहर का लाया हुआ केक काटती है, लेकिन अरमान उस केक को खाने से इनकार कर देता है। वह मायरा को समझाता है कि उसने अपनी मां के प्यार और मेहनत से बने केक को नजरअंदाज कर दिया। अरमान की बातों से मायरा को अपनी गलती का एहसास होता है और वह अभिरा से माफी मांगती है। अभिरा भी बेटी को गले लगाकर प्यार लुटाती है।






