ये रिश्ता क्या कहलाता है (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए दिन एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने अबतक देखा होगा कि सावन मिलन समारोह में कृष अपने पिता संजय पर भड़क जाता है और भरी महफिल में उनकी खूब बेइज्जती करती है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट आने वाला है, क्योंकि शो में कोर्ट केस से लेकर रिश्तों की उलझन तक, बहुत कुछ नया होने वाला है।
दरअसल, आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान को आखिरकार उनके फूफा-सा संजय बंसल मिल जाएंगे और दोनों मिलकर कृष के खिलाफ कोर्ट केस दर्ज करेंगे। कोर्ट में संजय बंसल गवाही देंगे, जिससे केस में बड़ा मोड़ आएगा और दादी-सा को पौद्दार हाउस वापस मिल जाएगा। इस जीत के बाद दादी-सा बेहद खुश होंगी और विद्या व अभिरा के साथ मायरा और अंशुमन से मिलने जाएंगी।
इस दौरान दादी-सा मायरा को गले लगाकर कहेंगी कि वो “आफत की पुड़िया नहीं, बल्कि हमारे घर की लक्ष्मी है। तुम्हारे आते ही सबकुछ ठीक होने लगा।” ये सुनकर मायरा भावुक हो जाएगी और परिवार के साथ अपने जुड़ाव को और गहरा महसूस करेगी।
दूसरी ओर विद्या, अंशुमन को बताएगी कि संजय बंसल ने कृष के खिलाफ कोर्ट में गवाही दी, जिसे सुनकर अंशुमन चौंक जाएगा। वह तुरंत अभिरा से सवाल करेगा कि संजय जी ने ऐसा क्यों किया। इस पर अभिरा शांत स्वर में जवाब देगी कि, “इन सवालों का जवाब हमें नहीं, तान्या से मांगिए, हम आपके रिश्तों के बीच नहीं आना चाहते।”
ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: लीला बा तोड़ेगी कोठारी परिवार का घमंड, पराग ने लिया बड़ा फैसला
यह सुनते ही अंशुमन, तान्या से बात करने जाएगा और सच्चाई जानकर गुस्से में आ जाएगा। वह तान्या को लेकर अपने घर जाने का फैसला करेगा। लेकिन, कृष से मिलने गई तान्या को वहीं पकड़ लेगा और कृष को भी खरी-खोटी सुनाएगा। वह तान्या को चेतावनी देगा कि वह कृष से दूर रहे।
इधर, दादी-सा और विद्या अपना सामान समेटकर पौद्दार हाउस लौट जाती हैं। इसी बीच अभिरा एक बड़ा फैसला लेती है। वह दादी-सा से कहती है कि उसका इस घर से रिश्ता सिर्फ अरमान के कारण था, और अब जब अरमान के साथ रिश्ता खत्म हो चुका है, तो उसका यहां कोई हक नहीं।