ये रिश्ता क्या कहलाता है (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: टीवी का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है लगातार दर्शकों को इमोशनल और रोमांचक ट्विस्ट से बांधे हुए है। शो की कहानी इस वक्त अभिरा और अरमान के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूम रही है। दोनों अपने सामने आई मुश्किलों को दूर करने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन अभिरा अपने दिल की सच्चाई छिपा नहीं पा रही है।
दरअसल, अब तक आपने देखा कि अभिरा गीतांजलि का कमरा सजाने का फैसला करती है। तभी अरमान गीतांजलि की मांग में सिंदूर भरता है, जिसे देखकर गीतांजलि खुशी से झूम उठती है। लेकिन यह नजारा अभिरा का दिल तोड़ देता है और वह आंसुओं में डूब जाती है।
वहीं दूसरी तरफ शो के अपकमिंग एपिसोड में कृष और तान्या के बीच झगड़ा बढ़ जाता है। कृष गुस्से में तान्या की बेइज्जती कर देता है, जिसके बाद तान्या तलाक लेने तक का बड़ा फैसला कर लेती है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कृष गुस्से में तान्या पर हाथ उठाने की कोशिश करेगा, लेकिन तान्या इस बार उसे करारा सबक सिखाएगी। हालांकि,
शो में जल्द ही डांडिया नाइट का आयोजन होगा, जहां अभिरा और अरमान करीब आते दिखाई देंगे। दोनों को साथ नाचते देख गीतांजलि के चेहरे पर जलन साफ झलकेगी। इस बीच रिसॉर्ट में मेहमान हंगामा करेंगे क्योंकि वहां एक भूत की मौजूदगी की चर्चा फैल जाएगी।
कहानी में आगे मायरा की तबीयत बिगड़ने का ट्रैक दिखाया जाएगा। अभिरा और अरमान को मायरा की गंभीर बीमारी का सच पता चलेगा, जिससे उनके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। दोनों मायरा को बचाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे, लेकिन उनकी आंखों के सामने मायरा की जान चली जाएगी। यह सदमा अरमान और अभिरा की जिंदगी को हमेशा के लिए बदल देगा।
ये भी पढ़ें- श्रद्धा कपूर का रेड साड़ी लुक वायरल, लंबी चोटी में दिखीं गॉर्जियस, फैंस बोले- चांद जमीन पर आ गया
वहीं रात में एक और चौंकाने वाला ट्विस्ट सामने आएगा। कियारा देखेगी कि अभीर चारू को याद करके रो रहा है। वह उसे संभालने की कोशिश करेगी, लेकिन इस दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आ जाएंगे। नतीजा वन नाइट स्टैंड तक पहुंच जाएगा। इस घटना से गोयनका और पोदार परिवार में बड़ा हंगामा मचने वाला है।