ये रिश्ता क्या कहलाता है: कृष ने बेची करोड़ों की अंगूठी, बंटवारे पर से हटाया स्टे ऑर्डर; सगाई में अभिरा ने पकड़ा झूठ
YRKKH Upcoming Twist: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों पोद्दार हाउस में अबीर और कियारा की सगाई की रस्म चल रही है। इस फंक्शन में अभिरा और अरमान रोमांस करते नज़र आएंगे, लेकिन असली ड्रामा कृष की वजह से होने वाला है। कृष ने पहले ही सगाई की करोड़ों की अंगूठी बेचकर सट्टे में पैसे जुटाए हैं, लेकिन अब विद्या को एक ऐसा बड़ा सुराग मिलने वाला है, जिससे कृष की चोरी पकड़ी जाएगी।
अपकमिंग एपिसोड्स में कई बड़े धमाके देखने को मिलेंगे, खासकर सगाई की रस्म खत्म होने के बाद।
अंगूठी चोरी करने के बाद कृष सगाई के फंक्शन में देर से पहुंचता है। जब हर कोई सगाई करने की बात करता है, तो अभिरा सबको रोक देती है। इस दौरान अभिरा, अरमान और मायरा खूब डांस करते हैं।
रोमांस और मस्ती: मायरा सबके लिए पान लाती है और इस मौके पर अभिरा और अरमान का साइड में रोमांस शुरू हो जाता है।
कृष का ड्रामा: दूसरी तरफ, कृष सट्टे में जुड़े लोगों को अंगूठी बेचकर जुटाए गए एक करोड़ देने में लगा होता है, इसलिए वह सगाई में नहीं पहुंच पाता।
विद्या का सुराग: सगाई की रस्म शुरू होने से पहले, विद्या अंगूठी का थाल लेने जाती है, जहाँ उसकी नज़र कृष की कार पर पड़ती है। विद्या को याद आता है कि उसने यह कार पहले ज्वैलरी शॉप के बाहर देखी थी। विद्या को कृष पर शक होने लगता है, लेकिन वह किसी को कुछ नहीं बताती।
ये भी पढ़ें- ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ भारत में कब होगी रिलीज, यहां पढ़ें कास्ट और बजट से जुडी सारी डिटेल
शो में जल्द ही सुरेखा की एंट्री होगी, जिन्हें देखकर सब खुश हो जाते हैं। सुरेखा को लेकर अभिरा आती है और एक बार फिर कियारा और अबीर के लिए डांस परफॉर्मेंस देती है। इसके बाद सगाई की रस्म शुरू होती है।
अबीर का इमोशनल मोमेंट: अबीर अपनी होने वाली सास मनीषा को घुटनों के बल बैठकर मनाता है। वह उसके लिए अलग से रिंग लेकर आता है। अबीर की बातों से सभी लोग इमोशनल हो जाते हैं और मनीषा भी मान जाती है।
अंगूठी बदलते ही झटका: इसके बाद अबीर और कियारा की सगाई हो जाती है, लेकिन तभी एक बड़ा ट्विस्ट आता है। अभिरा पहचान जाती है कि सगाई की असली अंगूठी बदल दी गई है, लेकिन वह किसी के सामने कुछ नहीं बोलती।
बंटवारे का सच: इतना ही नहीं, अभिरा को सगाई में अरमान से यह भी पता चलता है कि कृष ने बंटवारे पर लगा स्टे ऑर्डर हटवा दिया है और वह अपनी प्रॉपर्टी बेचने में लगा है।
अबीर और कियारा की सगाई हो चुकी है, लेकिन अब अभिरा के हाथ लगे इस सच के बाद पोद्दार हाउस में बड़े धमाके होने तय हैं।