अभिरा गई मसूरी, गीतांजलि ने उठाया हनीमून का मुद्दा
YRKKH Upcoming Update: स्टार प्लस का सुपरहिट शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों दर्शकों के लिए लगातार चौंकाने वाले ट्विस्ट लेकर आ रहा है। अभिरा के जेल से बाहर आने के बाद भी उसकी जिंदगी में मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब आने वाले एपिसोड में दर्शकों को एक से बढ़कर एक ड्रामा देखने को मिलेगा, जिसमें अभिरा के अचानक गायब होने से लेकर कियारा के घर छोड़ने तक की बड़ी घटनाएं शामिल होंगी।
कहानी में दिखाया जाएगा कि अभिरा अचानक ही घर से लापता हो जाएगी। इस खबर से पूरा परिवार परेशान हो जाएगा। अरमान बदहवास होकर अभिरा को ढूंढने की कोशिश करेगा। इसी बीच उसे पता चलेगा कि अभिरा मायरा और कावेरी के साथ मसूरी गई है। यहां कावेरी और अभिरा बीते दिनों की यादों को ताजा करेंगी, वहीं मायरा भी अपनी मां से जुड़े पल पहली बार देख पाएगी।
अरमान की हालत अभिरा को ढूंढते-ढूंढते बिगड़ जाएगी। तभी गीतांजलि मौके का फायदा उठाकर अरमान को हनीमून पर चलने का प्रस्ताव देगी। यह बात सुनकर अरमान और ज्यादा नाराज हो जाएगा और उसके गुस्से का पारा हाई हो जाएगा। इस ट्रैक से साफ है कि अरमान और गीतांजलि की शादी में खटास और गहराने वाली है।
पोद्दार हाउस में एक और बड़ा बवाल मचने वाला है। कियारा और उसकी मां के बीच जमकर बहस होगी। कियारा की मां उससे कहेगी कि वह नाना के घर चली जाए, लेकिन कियारा मना कर देगी। इतना ही नहीं, कियारा का आरोप होगा कि उसकी मां ने ही उसे गलत रास्ते पर धकेला और हर्ष जैसे लोगों से मिलवाया, जिन्होंने उसे ड्रग्स की लत लगा दी।
ये भी पढ़ें- Anupama Upcoming Twist: अनुपमा की जीत की रकम पर तोषु ने डाली नजर, लापता होगी राही
अपनी मां के आरोपों से आहत होकर कियारा आधी रात को पोद्दार हाउस छोड़ने का फैसला करेगी। इस दौरान परिवार के बाकी लोग भी सदमे में रह जाएंगे। लेकिन अभीर, कियारा के पीछे जाएगा और उससे अकेले में बात करेगा। अभीर की समझाइश के बाद कियारा दोबारा घर लौटने का मन बना लेगी। कहानी में जहां एक तरफ अभिरा और अरमान के रिश्ते को लेकर नई चुनौतियां सामने आएंगी, वहीं दूसरी तरफ कियारा का ड्रामा पोद्दार परिवार की शांति भंग करेगा। कियारा के माता-पिता अपनी बेटी को लेकर खूब आंसू बहाएंगे।