ये रिश्ता क्या कहलाता है (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है कहानी में फिलहाल मायरा, अरमान के समझाने पर दोबारा अभीरा के पास लौट आई है और उधर कावेरी और विद्या पौद्दार हाउस पहुंच चुके हैं, लेकिन अब शो में आगे एक नया ड्रामा शुरू होने वाला है।
हालांकि, अब तक आपने देखा होगा कि अभिरा को इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं होता है कि मायरा को अखरोट से एलर्जी है। अभिरा अनजाने में उसके खाने में अखरोट मिला देती है, जिससे उसकी तभीयत बिगड़ जाती है। ऐसे में अब शो के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि तबीयत खराब होने पर मायरा तुरंत अरमान को फोन करेगी और मदद मांगेगी। अरमान फौरन इंजेक्शन लेकर उसके पास पहुंचेगा, जिससे उसकी जान बच जाएगी।
इस दौरान अभिरा और अरमान में बहस मायरा को लेकर बहस हो जाएगी। लेकिन अरमान उसे समझाने की कोशिश करेगा और अभिरा उसकी एक नहीं सुनेगी। इन सबके बाद अभिरा, अंशुमन को तान्या के बारे में समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन तभी अंशुमन के सामने गीतांजलि का सच आ जाएगा कि उसने अभिरा को सिर्फ एक महीने का वक्त दिया है। यह जानकर अंशुमन, अभिरा की मदद करने का फैसला करेगा। उसे एहसास होगा कि अभिरा के दिल में अब भी अरमान के लिए प्यार है।
अंशुमन, अभीरा को सलाह देगा कि वह अरमान से दोस्ती कर ले ताकि मायरा को अपने माता-पिता दोनों का प्यार मिल सके। वह यहां तक कह देगा कि वह अभिरा और अरमान को करीब लाने में मदद करेगा और फिर उनकी जिंदगी से खुद दूर चला जाएगा। इसी बीच अरमान को पता चल जाएगा कि मायरा को खुद के पास रखने के लिए गीतांजलि ने अभिरा को सिर्फ एक महीने का वक्त दिया है।
ये भी पढ़ें- KSBKBT 2 Twist: नौकरानी मुन्नी पर परिधि की सास लगाएगी चोरी का इल्जाम, टूटेगी तुलसी की बेटी की शादी
दूसरी तरफ मायरा का दिल जीतने के लिए पौद्दार हाउस में एक डांस कॉम्पिटिशन रखा जाएगा, जिसमें अभीरा और गीतांजलि आमने-सामने होंगी। लेकिन कॉम्पिटिशन के दौरान हालात बदल जाएंगे और अभीरा, गीतांजलि की मदद करेगी। इसी बीच एक हादसे में अभीरा, अरमान की जान बचा लेगी, जो मायरा अपनी आंखों से देख लेगी।
इस घटना के बाद मायरा का नजरिया बदल जाएगा और वह अपने डांस पार्टनर के रूप में गीतांजलि के बजाय अभीरा को चुन लेगी। यह पल न केवल अरमान और अभीरा के रिश्ते में एक नया मोड़ लाएगा, बल्कि पौद्दार हाउस में भी कई अनकहे सच सामने आ सकते हैं।