काजल को औकात दिखाएगी विद्या
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों हाई-वोल्टेज ड्रामा जारी है। कावेरी पोद्दार यानी दादी सा घर छोड़ चुकी हैं, और पूरे परिवार में हलचल मची हुई है। अरमान और अभिरा दोनों अपनी दादी सा को घर वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस कोशिश में दोनों के रास्ते अलग हो जाएंगे। अरमान विद्या को चुनेगा जबकि अभिरा दादी सा का साथ निभाने का फैसला करेगी।
आने वाले एपिसोड में अभिरा अरमान को समझाती नजर आएगी कि परिवार को जोड़ने के लिए उन्हें कुछ समय अलग-अलग रहना होगा। अरमान अनमने ढंग से इस बात को मान जाता है और घर से चला जाता है, जबकि अभिरा दादी सा के साथ उनके पुराने घर में रुक जाती है। दूसरी तरफ विद्या अपने कमरे में बैठी कावेरी को याद कर रही होती है, तभी काजल वहां पहुंचकर उस पर गुस्सा निकालती है।
काजल का आरोप है कि विद्या की वजह से कावेरी पोद्दार का मन टूटा है। वह विद्या को बद्दुआ तक देती है कि एक दिन उसकी बहू भी उसे इसी तरह तिरस्कार करेगी। यह सुनकर विद्या आगबबूला हो जाती है। इसके बाद शो में बड़ा मोड़ तब आएगा जब विद्या, काजल की चुनौती को स्वीकार करते हुए कावेरी पोद्दार की कुर्सी पर बैठ जाएगी। वह काजल को ताना मारेगी कि बंटवारे की जिम्मेदार वह नहीं, बल्कि काजल खुद है। विद्या साफ कह देगी कि घर को संभालना उसके बस की बात नहीं है, और अब उसे ही जिम्मेदारी उठानी होगी।
ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: रजनी के धोखे में फंसेगी अनुपमा, चॉल पर मंडराएगा बड़ा खतरा
इसी बीच अरमान घर लौटकर बताता है कि अभिरा दादी सा के पास रहकर उन्हें मनाएगी। यह बात विद्या को नागवार गुजरती है और वह अभिरा के खिलाफ जहर उगलने लगती है, लेकिन अरमान उसे शांत करवा देता है। अरमान यह भी बताता है कि मायरा भी अभिरा के साथ रहेगी ताकि दादी सा अकेला महसूस न करें। कहानी आगे तब दिलचस्प होगी जब दादी सा बार-बार अभिरा को घर लौटने के लिए कहती हैं, लेकिन अभिरा अपनी जिद पर अड़ी रहती है। गुस्से में आकर कावेरी स्विच बोर्ड पर पानी फेंक देती हैं और वहां से चली जाती हैं।