तान्या की गंदी चाल, काजल-विद्या को भड़काने की करेगी कोशिश
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: टीवी का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों जबरदस्त ड्रामा पेश कर रहा है। काजल और विद्या के बीच चल रही खटपट घर को दो हिस्सों में बांटने की कगार पर पहुंचा चुकी है। वहीं दूसरी तरफ तान्या इस झगड़े को शांत करने की जगह आग में लगातार घी डाल रही है। काजल के गुस्से और उसके घर छोड़ने की जिद को तान्या पूरी तरह भुनाना चाहती है। आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को एक के बाद एक कई बड़े धमाके देखने को मिलेंगे।
कहानी के अनुसार, अरमान और अभिरा दोनों काजल और विद्या के बीच की गलतफहमियों को मिटाने की कोशिश में लगे हैं। अभिरा काजल को समझाती है कि विद्या को माफ कर देना चाहिए, वहीं अरमान विद्या को समझाता है कि वह काजल से पैचअप कर ले। दोनों की कोशिशों से परिवार में सुकून लौटने की उम्मीद दिखाई देने लगती है। लेकिन तभी तान्या अभिरा और काजल की बातें सुन लेती है और बदले की ठान लेती है। वह कसम खाती है कि किसी भी कीमत पर घर का बंटवारा करवाकर रहेगी।
तान्या अब नया प्लान बनाती है। वह काजल के कमरे में नए घर के ऑप्शन्स लेकर जाती है, लेकिन काजल उसे इग्नोर कर देती है और घूमर के लिए तैयार होने को कहती है। इसके बाद घर में शानदार घूमर कार्यक्रम शुरू होता है, जहां सभी लोग रंग-बिरंगे कपड़ों में झूमते दिखाई देते हैं। इसी दौरान अरमान अभिरा के सिर से घड़ा उठाकर अपने सिर पर रख लेता है। यह सीन सभी को हैरान कर देता है और परिवार उनकी तारीफ करता है।
कृष इस मौके पर अरमान की टांग खींचता है, लेकिन अरमान उसे करारा जवाब देता है। बात यहीं नहीं रुकती जब तान्या कृष से भी ऐसा करने की मांग करती है तो कृष गुस्से में उसे झिड़क देता है। यह बात तान्या को और भड़का देती है, और वह घूमर कार्यक्रम को ही अपने प्लान का हथियार बना लेती है। घूमर में काजल और विद्या की टीम जीत जाती है और माहौल कुछ पल के लिए खुशगवार हो जाता है।
विद्या काजल से बात करने का फैसला करती है, जिसे देखकर अभिरा खुश हो जाती है। इसी बीच तान्या अपनी गंदी चाल खेलती है। वह विद्या को भड़काती है कि काजल घर छोड़ना ही नहीं चाहती बल्कि शायद वह पोद्दार परिवार को घर से बाहर करने की साजिश कर रही है। तान्या की ये बातें आने वाले एपिसोड्स में बड़ा बवाल खड़ा करेंगी।