Bollywood Dialogues 2025 (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Bollywood Dialogues 2025: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए साल 2025 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्मों के साथ-साथ उनके पंचलाइंस के लिए भी यादगार रहा।
ये डायलॉग्स न केवल सिनेमाघरों में तालियाँ बटोरते रहे, बल्कि सोशल मीडिया पर मीम्स बनकर वायरल हुए और दर्शकों की जुबान पर चढ़ गए। राजनीतिक तंज से लेकर भावनात्मक रोमांस और मसाला एक्शन तक, हर तरह के डायलॉग्स ने दर्शकों का दिल जीता।
इमरजेंसी (17 जनवरी): कंगना रनौत द्वारा इंदिरा गांधी के किरदार में बोला गया डायलॉग, “भारत इंदिरा है और इंदिरा भारत है,” राजनीतिक ताकत और व्यक्तित्व की गहराई को दर्शाता हुआ साल भर सुर्खियों में रहा।
बैडएस रवि कुमार (7 फरवरी): हिमेश रेशमिया के इस मास-मसाला एंटरटेनर के दो डायलॉग्स खूब लोकप्रिय हुए। पहला, “कुंडली में शनि, घी के साथ हनी और रवि कुमार से दुश्मनी सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है,” और दूसरा, “मुजरिमों को जो उड़ा दे उसे रवि कुमार कहते हैं।”
जाट (10 अप्रैल): सनी देओल के एक्शन से भरपूर इस फिल्म का पंचलाइन, “इस ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है…अब पूरा साउथ देखेगा,” सिनेमाघरों में तालियों का शोर लेकर आया।
रेड 2: अजय देवगन स्टारर इस फिल्म का डायलॉग, “मैंने कब कहा कि मैं पांडव हूं? मैं तो पूरी महाभारत हूं!” और “सर्च वारंट लेकर दादा भाई के घर आए हो, अंदर शस्त्रधारी देख रहे हो,” खूब चर्चा में रहे।
ये भी पढ़ें- Dhurandhar vs Avatar 3: अवतार 3 को उठा-उठा कर पटक रही है धुरंधर, शनिवार को की डबल कमाई
मेट्रो इन दिनों (4 जुलाई): अनुराग बसु की इस रोमांटिक फिल्म का भावनात्मक डायलॉग, “किसी के साथ पूरी जिंदगी गुजारने के लिए बार-बार प्यार में पड़ना पड़ता है उसी एक इंसान के साथ,” सोशल मीडिया पर रील्स और शायरी का हिस्सा बन गया।
सितारे जमीन पर (20 जून): आमिर खान की इस संवेदनशील फिल्म का डायलॉग, “सब अपने अपने नॉर्मल पर टिके बहते हैं… आपका नॉर्मल आपका, उनका नॉर्मल उनका,” ने फिल्म की थीम को हाइलाइट किया।
होमबाउंड (26 सितंबर): नीरज घेवान की इस फिल्म का डायलॉग, “हम चाहे जीतने भी विकेट उखाड़ लें…एक सरकारी फॉर्म की कैटेगरी वाले डिब्बे भर की औकात है हमारी,” सामाजिक दबाव और जाति पर गहरा कमेंट था।
परम सुंदरी (29 अगस्त): तुषार जलोटा की फिल्म का यह डायलॉग, “तुम्हारे लिए हर साउथ इंडियन मद्रासी है?”, दक्षिण भारतीय पहचान पर एक मजबूत और चर्चित पंचलाइन था।
सैयारा (18 जुलाई): मोहित सूरी की इस फिल्म का डायलॉग, “सैयारा… मतलब तारों में एक तन्हा तारा, खुद जलके रोशन कर दे ये जग सारा और वो तुम हो मेरे सैयारा,” रोमांटिक श्रोताओं को खूब पसंद आया।
ये डायलॉग्स साबित करते हैं कि 2025 में कहानी के साथ-साथ शब्दों की ताकत भी बॉक्स ऑफिस पर भारी पड़ी।