
विक्की कौशल और अक्षय कुमार (फोटो- सोशल मीडिया)
Best Bollywood Actors 2025: साल 2025 बॉलीवुड के लिए अभिनय के लिहाज से बेहद खास रहा। इस साल कई ऐसी फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, बल्कि कलाकारों के दमदार अभिनय के कारण दर्शकों के दिलों में भी गहरी छाप छोड़ी। बड़े स्टार्स से लेकर नए चेहरों तक, कई अभिनेताओं ने अपने किरदारों से यह साबित कर दिया कि मजबूत परफॉर्मेंस ही सिनेमा की असली जान होती है।
विक्की कौशल ने 2025 में ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ के जरिए अपने करियर की सबसे प्रभावशाली परफॉर्मेंस दी। छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में उन्होंने वीरता, संवेदनशीलता और संघर्ष को जिस गहराई से दिखाया, उसने दर्शकों को भावुक कर दिया। युद्ध के दृश्यों से लेकर निजी पलों तक, विक्की का अभिनय पूरी फिल्म को एक अलग ऊंचाई पर ले गया और उन्हें साल के सबसे दमदार अभिनेताओं में शामिल कर दिया।

आदर्श गौरव ने ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ में छोटे शहर के सपने देखने वाले युवक की कहानी को सादगी और ईमानदारी से पर्दे पर उतारा। नासिर के किरदार में उनका अभिनय बेहद नेचुरल रहा, जिसने यह दिखाया कि बिना किसी दिखावे के भी दर्शकों का दिल जीता जा सकता है। उनकी यह परफॉर्मेंस साल की सबसे संवेदनशील और सच्ची एक्टिंग में गिनी गई।
अक्षय कुमार ने ‘केसरी चैप्टर 2’ में एक बार फिर देशभक्ति से जुड़े किरदार में जान डाल दी। एक्शन और इमोशन के संतुलन के साथ उन्होंने यह साबित किया कि अनुभव और अनुशासन कैसे किसी किरदार को यादगार बना सकता है। उनकी परफॉर्मेंस ने फिल्म को मजबूती दी और दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़े रखा। डेब्यू के मोर्चे पर अहान पांडे ने ‘सैयारा’ से शानदार शुरुआत की। एक उभरते कलाकार के संघर्ष और गुस्से को उन्होंने जिस आत्मविश्वास से निभाया, उसने उन्हें साल का सबसे चर्चित न्यूकमर बना दिया।

वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी ने ‘धड़क 2’ में सामाजिक दबाव और प्रेम के बीच जूझते किरदार को गहराई दी। उनके अभिनय को कई समीक्षकों ने करियर-बेस्ट बताया। साल के अंत में रणवीर सिंह ने ‘धुरंधर’ में अपने इंटेंस और परतदार किरदार से स्क्रीन पर जादू बिखेरा। कुल मिलाकर, 2025 बॉलीवुड में एक्टिंग का ऐसा साल रहा, जिसने दर्शकों को यादगार परफॉर्मेंस दीं और सिनेमा के स्तर को और ऊंचा किया।







