ये रिश्ता क्या कहलाता है (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: टीवी का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है हर बार दर्शकों को चौंकाने वाला ट्विस्ट पेश करता रहता है। कहानी जैसे ही धीमी पड़ती है, मेकर्स इसमें मौत या बड़े ड्रामे का तड़का लगाकर टीआरपी को बढ़ा देते हैं। आने वाले एपिसोड्स में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा, जहां अभिरा की जिंदगी एक बार फिर मुश्किलों से घिर जाएगी।
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि अंशुमन की मौत के बाद अभिरा पूरी तरह टूट जाती है। परिवार शोक मना ही रहा होता है कि तभी पुलिस घर आकर अभिरा को गिरफ्तार कर लेती है। पुलिस के इस कदम से हर कोई हैरान हो जाता है, लेकिन वे किसी की भी सुनने को तैयार नहीं होते। इसी के साथ शो में एक नया हाई-वोल्टेज ड्रामा शुरू हो जाता है।
आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि जेल में अभिरा अपनी बेटी से मिलने की जिद करती नजर आएगी। वह रो-रोकर अपना हाल बुरा कर लेती है और साफ कहती है कि चाहे कुछ भी हो, वह अपनी बेटी से जुदा नहीं रह सकती। दूसरी तरफ, अरमान मायरा को संभालने की कोशिश करता है और यह सच्चाई छुपा लेता है कि उसकी मां जेल में है।
उधर, विद्या का गुस्सा गीतांजलि पर फूट पड़ता है। वह परिवार के सामने गीतांजलि को खूब ताने सुनाती है। लेकिन गीतांजलि भी पीछे हटने वाली नहीं है और सबके सामने यह कहती है कि वह अरमान की पत्नी है और इस सच को कोई नहीं बदल सकता। कावेरी भी गीतांजलि का साथ देती है और अरमान को ही गलत ठहराती है। विद्या इस पर और भड़क जाती है, जबकि गीतांजलि अंदर ही अंदर खुश हो जाती है।
ये भी पढ़ें- सपना चौधरी के ‘लाल साड़ी’ लुक ने सोशल मीडिया पर चलाया जादू, पल्लू ने खींचा लोगों का ध्यान
इन सबके बाद अरमान जेल में अभिरा से मिलने जाएगा। अरमान जब सच जानने की कोशिश करता है तो पहले अभिरा चुप रहती है, लेकिन बाद में वह बताती है कि अंशुमन ने शादी से मना कर दिया था। उसे एहसास हो गया था कि अभिरा अब भी अरमान से प्यार करती है, इसलिए उसने खुद अपनी जिंदगी खत्म कर ली।
ये सच सुनकर अरमान टूट जाएगा और कसम खाएगा कि वह हर हाल में अभिरा को बचाएगा। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती, क्योंकि इसी बीच अरमान खुद एक बड़े हादसे का शिकार हो जाएगा और उसकी जान पर बन आएगी।