यश की फिल्म टॉक्सिक (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Geetu Mohandas Toxic Movie Intimate Scene Response: कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश के 40वें जन्मदिन पर 8 जनवरी को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ का प्रोमो रिलीज किया गया। टीजर सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, लेकिन इसके साथ ही एक इंटीमेट सीन को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया। टीजर की शुरुआत में दिखाए गए इस सीन के बाद कई यूजर्स ने फिल्म की निर्देशक गीतू मोहनदास को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
फिल्म में यश राया नाम के किरदार में नजर आ रहे हैं। प्रोमो का टोन डार्क और स्टाइलिश है, लेकिन शुरुआती सेकेंड्स में दिखाए गए दृश्य को लेकर लोगों की राय बंट गई। कुछ दर्शकों ने इसे कहानी की मांग बताया, तो कई लोगों ने सवाल उठाया कि क्या इस तरह के सीन की जरूरत थी।
ट्रोल्स के बीच चुप रहने के बजाय गीतू मोहनदास ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अप्रत्यक्ष लेकिन सशक्त जवाब दिया। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “जब लोग महिलाओं की खुशी, सहमति और महिलाओं द्वारा सिस्टम को नियंत्रित करने जैसे मुद्दों पर बहस कर रहे हैं, तब मैं आराम कर रही हूं।”
Insta story of Toxic director Geetu Mohandas
byu/SmallAchiever inBollyBlindsNGossip
इस स्टोरी को कई लोगों ने ट्रोल करने वालों को दिया गया करारा जवाब माना। हालांकि, उनकी यह पोस्ट भी चर्चा का विषय बन गई और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर इस पर लंबी बहस देखने को मिली।
रेडिट पर एक यूजर ने लिखा कि टीजर में दिखाया गया सीन गैर-उत्तेजक तरीके से फिल्माया गया है और इसमें महिला को किसी वस्तु की तरह पेश नहीं किया गया। यूजर का मानना था कि इस सीन के जरिए महिला की सहमति और उसकी भूमिका को दिखाने की कोशिश की गई है।
वहीं, एक अन्य यूजर ने असहमति जताते हुए कहा कि खासकर टीजर में इस तरह का सीन दिखाने का कोई ठोस कारण नजर नहीं आता। उनके मुताबिक, यह दृश्य सिर्फ चौंकाने के लिए डाला गया है और महिला की खुशी या सहमति जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा तभी सार्थक होती है, जब वह कहानी के संदर्भ में हो।
ये भी पढ़ें- जब के जे येसुदास ने अवॉर्ड लेने से कर दिया था साफ इनकार, जानें दिग्गज गायक की पूरी कहानी
विवाद के बावजूद ‘टॉक्सिक’ को लेकर दर्शकों की उत्सुकता कम नहीं हुई है। यश की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और गीतू मोहनदास की संवेदनशील निर्देशन शैली के चलते यह फिल्म पहले से ही सुर्खियों में बनी हुई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि रिलीज के बाद यह फिल्म इन सभी बहसों पर क्या असर छोड़ती है।