लाखों में एक हमार भईया ट्रेलर रिलीज (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: भोजपुरी सिनेमा एक बार फिर भावनाओं की गहराई में डूबने को तैयार है। यश कुमार स्टारर फिल्म ‘लाखों में एक हमार भईया’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और सोशल मीडिया पर इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में भाई-बहन के अटूट रिश्ते, संघर्ष, और बलिदान को बेहद संजीदगी से पेश किया गया है।
फिल्म के ट्रेलर में यश कुमार एक समर्पित और संवेदनशील भाई के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो अपने परिवार और बहन के लिए हर हद तक जाता है। यह किरदार न केवल एक आदर्श भाई की झलक देता है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देता है कि भाई-बहन का रिश्ता खून से नहीं, बल्कि भावना, भरोसे और निःस्वार्थ प्रेम से बनता है।
यश कुमार कुमार ने फिल्म को लेकर कही ये बात
यश कुमार ने खुद इस फिल्म को अपने दिल के बेहद करीब बताया है। उनका कहना है, “इस फिल्म में सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि हर उस इंसान की भावनाएं हैं, जो अपने परिवार और रिश्तों के लिए लड़ता है। हम चाहते हैं कि यह फिल्म हर घर तक पहुंचे और लोगों को रिश्तों की अहमियत समझ में आए।”
ट्रेलर में जिस तरह का इमोशनल टच और पारिवारिक मूल्य दिखाए गए हैं, वह आज की भोजपुरी फिल्मों में कम ही देखने को मिलते हैं। इसमें न केवल गहराई से लिखा गया संवाद है, बल्कि पारंपरिक भोजपुरी समाज की झलक भी मिलती है। बैकग्राउंड म्यूजिक, इमोशनल सीन और भाई-बहन की केमिस्ट्री दर्शकों को भावुक कर देती है।
ये भी पढ़ें- Dua Lipa की हमशक्ल बहन रीना लीपा की तस्वीर देख हैरान हुए यूजर्स, कही ये बात
ट्रेलर देख भावुक हुए फैंस
फिल्म का निर्देशन सुजीत वर्मा ने किया है और इसे यश कुमार एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। ट्रेलर में दिखाए गए डायलॉग्स और संगीत दर्शकों के दिलों को छू रहे हैं। कई दर्शकों ने कमेंट कर कहा कि “ट्रेलर ने रुला दिया, अब फिल्म देखने की बेताबी और बढ़ गई है।” एक यूजर ने लिखा, “ऐसी फिल्में अब कम बनती हैं, यश कुमार सर ने दिल जीत लिया।”
आपको बता दें, कि हाल ही में यश कुमार की फिल्म ‘घरवाली बाहरवाली 3’ का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था और उसे भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब देखना होगा कि ‘लाखों में एक हमार भईया’ बॉक्स ऑफिस पर भी उतनी ही इमोशनल कर पाती है या नहीं।