दुआ लिपा की हमशक्ल बहन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: इंटरनेशनल पॉप सिंगर दुआ लीपा तो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार उनकी छोटी बहन रीना लीपा ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। दरअसल, दुआ ने अपनी बहन रीना के साथ एक वेकेशन फोटो शेयर की, जो रातोंरात वायरल हो गई। इस तस्वीर को देखकर फैंस हैरान रह गए क्योंकि दोनों बहनों की शक्ल इतनी मिलती-जुलती है कि लोग पहचान ही नहीं पा रहे थे कि कौन दुआ है और कौन रीना।
24 साल की रीना लीपा एक प्रोफेशनल मॉडल और एक्ट्रेस हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर करीब 8 लाख फॉलोअर्स हैं। रीना अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलक फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। लेकिन इस बार जो फोटो वायरल हुई, उसमें उन्होंने दुआ के साथ व्हाइट कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करती नजर आ हैं और यह पोस्ट लोगों को काफी पसंद आई।
दुआ लिपा की हमशक्ल बहन को देख यूजर्स ने किए कमेंट
फोटो पर लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स आए। एक यूजर ने लिखा, “हे भगवान, ये दो हैं!” जबकि दूसरे ने कहा, “रीना और दुआ एक जैसी लगती हैं!” एक फैन ने तो यह तक लिख दिया, “दोनों ही 10/10 हैं!” ऐसे कमेंट्स से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह बहनें फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं।
दुआ और रीना के बीच पांच साल का अंतर है। जहां दुआ 29 साल की हैं, वहीं रीना अभी 24 की हैं। दोनों बहनें सिर्फ दिखने में ही नहीं, बल्कि रिश्ते में भी बेहद करीब हैं। दुआ लीपा ने रीना के जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, “मैं खुद को बेहद लकी मानती हूं कि तुम मेरी जिंदगी में हो। तुम जहां जाती हो, वहां रोशनी बिखेर देती हो।”
ये भी पढ़ें- विदेशी दूल्हे ने ऋतिक रोशन के गाने पर किया ऐसा जबरदस्त डांस, वीडियो देख एक्टर भी रह गए हैरान
बादशाह ने सिंगर को लेकर किया विवादित ट्वीट
इस बीच दुआ लीपा का नाम एक और वजह से चर्चा में आ गया। मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह ने दुआ लीपा को लेकर एक विवादित ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “दुआ लीपा”। जब एक फैन ने पूछा कि क्या वे दोनों साथ में कोई प्रोजेक्ट करने वाले हैं, तो बादशाह ने जवाब दिया, “इसकी बजाय मैं उसके साथ बच्चे पैदा करना पसंद करूंगा, भाई।” इस टिप्पणी को सोशल मीडिया पर काफी नेगेटिव रिस्पॉन्स मिला और यूजर्स ने बादशाह को जमकर ट्रोल किया।
फिलहाल तो इंटरनेट पर रीना और दुआ की जोड़ी छाई हुई है और फैंस उन्हें “लीपा सिस्टर्स” कहकर खूब प्यार लुटा रहे हैं।