धूमधाम टीजर देख बोले फैंस- सुपर से भी ऊपर
मुंबई: यामी गौतम और प्रतीक गांधी की अपकमिंग फिल्म धूमधाम नेटफ्लिक्स पर 14 फरवरी को प्रीमियर होने वाली है। लेकिन फिल्म के प्रीमियर से पहले टीजर ने धमाल मचा दिया है। फैंस को टीजर बेहद पसंद आ रहा है और फिल्म रिलीज होने के पहले ही दर्शकों ने इसके हिट होने का दावा कर दिया है। फैंस यह कह रहे हैं कि यह यामी गौतम का कमबैक है जो धमाकेदार अंदाज में देखने को मिल रहा है। यामी गौतम और प्रतीक गांधी की यह फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।
फिल्म के टीजर को देखकर दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। 1 मिनट 31 सेकंड के टीजर की शुरुआत प्रतीक गांधी और यामी गौतम की सुहागरात से होती है। सुहागरात की स्टेज पर बैठे दोनों दिखाई देते हैं और बैकग्राउंड में ‘लाल दुपट्टे वाली’ गाना बज रहा है। अचानक ही सीन बदलता है और गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजने लगती है। रोमांटिक माहौल अचानक से थ्रिलर सीन में बदल जाता है। सस्पेंस यह कि आखिर यह सब कुछ क्या हो रहा है। इतना ही नहीं इसमें यामी गौतम के एक्शन ने भी दिल जीता है। कुल मिलाकर टीजर सुपरहिट है। फिल्म कैसा प्रदर्शन करेगी यह आने वाले वक्त में पता चलेगा।
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान अटैक मामले में ये हैं 5 बड़ी गलतियां, जिस वजह से कामयाब हुआ शहजाद
फिल्म की कहानी कोयल और वीर की है। कोयल की भूमिका में यामी गौतम है जो बिंदास किरदार में नजर आ रही हैं। वहीं वीर के किरदार में प्रतीक गांधी है जो डरपोक हैं और मां के लाडले हैं। कहा यह जा रहा है की फिल्म की कहानी में कॉमेडी, एक्शन, थ्रिल और सस्पेंस सब कुछ देखने को मिलेगा। जिस तरह से टीजर ने लोगों के बीच रोमांच पैदा किया है यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है की फिल्म की कहानी भी जबरदस्त होने वाली है और यह दर्शकों को पसंद आएगी। उम्मीद की जा सकती है कि नेटफ्लिक्स पर 14 फरवरी को दर्शकों को एक अच्छी फिल्म देखने को मिलेगी।