Sara Arjun and Yami Gautam (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Yami Gautam ‘Haq’: अभिनेत्री यामी गौतम इन दिनों अपनी फिल्म ‘हक’ को लेकर चर्चा के केंद्र में बनी हुई हैं। फिल्म में उनके शक्तिशाली अभिनय ने न केवल आम दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि बॉलीवुड के सितारों को भी उनका मुरीद बना दिया है। गुरुवार को युवा अभिनेत्री सारा अर्जुन ने यामी के प्रदर्शन की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश साझा किया, जिसने एक बार फिर इस फिल्म की ओर सबका ध्यान आकर्षित किया है।
सारा अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म से यामी के किरदार ‘शाजिया बानो’ की एक तस्वीर साझा की। उन्होंने यामी की ईमानदारी और अभिनय के प्रति उनके समर्पण की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक सच्ची प्रेरणा बताया। सारा की इस पोस्ट ने फिल्म जगत के बीच एक सकारात्मक माहौल बना दिया है, जहाँ कलाकार एक-दूसरे के बेहतरीन काम की खुलकर सराहना कर रहे हैं।
सारा ने अपनी पोस्ट में लिखा, “प्रिय यामी, मुझे बहुत गर्व है कि हमारी इंडस्ट्री में आपके जैसे कलाकार हैं। आपकी सच्चाई और कड़ी मेहनत स्क्रीन पर साफ दिखती है, जो सच में सभी को प्रेरणा देती है। आप हमेशा से एक शानदार अभिनेत्री रही हैं। फिल्म ‘हक’ के जरिए दुनिया ने एक बार फिर आपकी कला की चमक देखी है।” उन्होंने आगे लिखा कि यामी को इस तरह के सशक्त किरदार में देखना उनके लिए बहुत खुशी की बात है।
ये भी पढ़ें- हनी सिंह को बालमुकुंद आचार्य का अल्टीमेटम: ‘माफी मांगें वरना झेलना होगा सनातनियों का गुस्सा’
फिल्म ‘हक’ ऐतिहासिक शाह बानो केस से प्रेरित एक गहन कोर्टरूम ड्रामा है। इसमें यामी गौतम ने शाजिया बानो का किरदार निभाया है, जो अपने अधिकारों के लिए एक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ती है। अभिनेता इमरान हाशमी ने इस फिल्म में उनके पति की भूमिका निभाई है। फिल्म एक महिला के आत्मसम्मान और सामाजिक न्याय के संघर्ष को बेहद संवेदनशीलता के साथ पर्दे पर उतारती है। यामी के सधे हुए अभिनय ने इस किरदार को जीवंत बना दिया है।
‘हक’ 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन उस वक्त इसे बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित सफलता नहीं मिली। हालांकि, हाल ही में ओटीटी (OTT) पर रिलीज होने के बाद फिल्म की लोकप्रियता में जबरदस्त उछाल आया है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शक फिल्म के विषय और यामी की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सारा अर्जुन से पहले आलिया भट्ट, करण जौहर और सामंथा रुथ प्रभु जैसे दिग्गज भी यामी के काम की सराहना कर चुके हैं, जिससे फिल्म को एक नई पहचान मिली है।