मुंबई: कोरोना की वजह से इस वक़्त देश हो या विदेश सब परेशान है। कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरी दुनिया संघर्ष कर रही है। ऐसे में नेता हो या अभिनेता कोई भी कोरोना के कहर से नहीं बच पा रहा है। ऐसे में हाल ही में खबर सामने आई है थी कि हॉलीवुड के एक्स-मैन ह्यू जैकमैन (Hugh Jackman) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में इस वक़्त एक्टर क्वारंटाइन में है। इस बात की पुष्टि खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की है।
दरअसल ह्यू जैकमैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा- ‘“मैं चाहता था कि आप मुझसे सुनें कि मैंने आज सुबह में कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं। मेरे लक्षण सर्दी की तरह हैं। मेरे पास एक खरोंच वाला गला और थोड़ी बहती नाक है।’
गौरतलब है कि एक्टर ब्रॉडवे म्यूजिकल द म्यूजिक मैन में अपनी पर्फोमन्स दे रहे थे। जो 20 दिसंबर को शुरू हुआ था। ह्यू जैकमैन ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर घोषणा की कि 1 जनवरी तक सभी प्रदर्शन रद्द कर दिए गए हैं। द म्यूजिक मैन कंपनी के मंच पर उनकी 2 जनवरी को विंटर गार्डन थियेटर में उनके लौटने की उम्मीद है।
अभिनेता ने अपने वीडियो में संबोधन में कहा कि वह जल्द ही बेहतर होने और जल्द ही संगीत के प्रदर्शन को फिर से शुरू करने की उम्मीद करते हैं। साथ ही उन्होंने वीडियो में ये भी कहा”ह्यूग जैकमैन 6 जनवरी को द म्यूजिक मैन में वापस आएंगे।’
X men actor hugh jackman became covid positive shared the information by sharing the video