Photo - Twitter
लॉस एंजेलिस : एमी अवॉर्ड्स (Emmy Awards) के 74वें संस्करण का आयोजन अमेरिका (USA) के लॉस एंजेलिस (Los Angeles) के कैलिफोर्निया (California) स्थित माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में किया गया। जहां रेड कार्पेट पर सितारों की महफिल सजी नजर आई। इस अवॉर्ड सेरेमनी को अमेरिका के पीकॉक टीवी और एनबीसी पर लाइव प्रसारण भी किया गया। इस आयोजन में 1 जून 2021 से लेकर 31 मई 2022 तक हुए शोज और सीरीज के आधार पर 25 नॉमिनेशन हुए। जिसमें 14 नोमिनेशंस हासिल हुए।
जिसमें शो ‘टेड लस्सो’ के लिए जेसन सुदेकिस को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया। वहीं ह्वांग डोंग-ह्युक ने ‘स्क्विड गेम’ के लिए बेस्ट डायरेक्शन का एमी अवॉर्ड हासिल किया जबकि जीन स्मार्ट को ‘हैक्स’ के लिए एमी अवॉर्ड मिला।
यहां देखें पूरी लिस्ट :
एमी अवॉर्ड्स फंक्शन में उन लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई जिनका पिछले एक साल में निधन हो गया। जिसमें पीट स्कोलैप, पॉल सोरविनो, बेट्टी व्हाइट, ऐनी हेचे, बर्ट मेटकाफ, बॉब सागेट, डेविड वॉटनर, जेम्स कैन, सिडनी पोइटियर, जॉन बोमन, जैक नाइट, योको शिमाडा, जे सैंडरिक, टोनी डॉव, रोजर और ड्वेन हिकमैन को यादकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।