शाहरुख खान और अक्षय कुमार (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान दुनियाभर में अपनी जबरदस्त एक्टिंग और अनोखे स्टाइल के लिए मशहूर हैं। उनकी फिल्में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा जाती हैं। ‘जवान’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अब फैंस को उनकी अगली फिल्म ‘किंग’ का बेसब्री से इंतजार है।
दरअसल, शाहरुख खान ने करियर में लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की है, लेकिन अक्षय कुमार के साथ उन्होंने अब तक किसी फिल्म में मुख्य भूमिका में साथ काम नहीं किया है। फैंस इस सुपरस्टार जोड़ी को बड़े पर्दे पर एक साथ देखने की इच्छा लंबे समय से जता रहे हैं, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया है। आखिर क्यों? इस सवाल का जवाब खुद शाहरुख खान ने मजाकिया अंदाज में दिया है।
शाहरुख खान-अक्षय कुमार क्यों नहीं कर सकते एक साथ काम
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि वह अक्षय कुमार के साथ कब काम करेंगे, तो शाहरुख ने हंसते हुए कहा, “मैं क्या कहूं… जब अक्षय उठते हैं, तब मैं सोता हूं।” उन्होंने आगे बताया कि अक्षय का दिन जल्दी शुरू होता है और वह जल्दी शूटिंग खत्म कर घर लौट जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ शाहरुख लेट नाइट शेड्यूल पसंद करते हैं और अक्सर रात में ही शूट करना पसंद करते हैं।
शाहरुख ने कहा, “मैं देर रात तक जागता हूं और शूटिंग भी अक्सर रात में करता हूं। ऐसे में जब तक मैं सेट पर पहुंचता हूं, अक्षय अपना काम खत्म करके घर चले जाते हैं। इस वजह से हम एक ही फिल्म में काम नहीं कर पाते।”
ये भी पढ़ें- ‘मीम्स मुझे डिफाइन नहीं करते…’, बॉडी शेमिंग करने वाले ट्रोलर्स को बिपाशा बसु ने दिया मुंहतोड़ जवाब
दोनों की वर्किंग शेड्यूल में है इतना फर्क
हालांकि, किंग खान ने यह भी स्वीकार किया कि अक्षय कुमार के साथ काम करना एक मजेदार अनुभव होगा, लेकिन दोनों की वर्किंग शेड्यूल में इतना फर्क है कि शूटिंग में साथ आना मुश्किल है।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री में अपने डिसिप्लिन, टाइम मैनेजमेंट और सुबह जल्दी उठने के लिए जाने जाते हैं। वह आमतौर पर सुबह 6 बजे से पहले शूटिंग शुरू कर देते हैं, जबकि शाहरुख खान का काम करने का समय काफी अलग है।