नदीम नदज (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Nadim Nadz Connected With Salman Khan: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस माही विज ने हाल ही में अपने पति जय भानुशाली से अलग होने का ऐलान किया। 14 साल की शादी के बाद दोनों ने यह फैसला आपसी सहमति से लिया। अलग होने के ऐलान के बाद माही ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर की, जिसने सोशल मीडिया पर चर्चा छेड़ दी।
दरअसल, माही विज ने इस पोस्ट में अपने बेस्ट फ्रेंड नदीम के साथ तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में माही, नदीम को केक खिलाती नजर आ रही हैं। पोस्ट के कैप्शन में माही ने लिखा, “जिसे मैंने चुना है, वो संयोग से नहीं, बल्कि दिल से चुना है। तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।”
इस पोस्ट के बाद फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने माही और नदीम के रिश्ते को लेकर तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए। हालांकि, न माही और न ही नदीम ने किसी तरह के रोमांटिक रिश्ते की पुष्टि की है। साथ ही अब हर कोई जानना चाहते हैं, कि नदीम नदज कौन हैं और उनका सलमान खान के साथ क्या कनेक्शन है…
बता दें, नदीम नदज एक मीडिया प्रोफेशनल और प्रोड्यूसर हैं, जो सलमान खान टेलीविजन (SKTV) से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कई टीवी प्रोजेक्ट्स में प्रोड्यूसर और एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम किया है। सिर्फ इतना ही नहीं, पिछले कुछ सालों में नदीम ने सलमान खान के साथ भी करीबी रिश्ता बनाया। 2023 में सलमान ने नदीम को उनके जन्मदिन पर पब्लिकली विश किया और उन्हें अपना “सबसे करीबी और सबसे पुराना दोस्त” बताया। इसके बाद से नदीम सलमान खान के करीबी लोगों में गिने जाने लगे।
ये भी पढ़ें- सलमान खान संग ‘बैटल ऑफ गलवान’ में दिखने वाले थे प्रशांत तमांग, मौत से कुछ दिन पहले शेयर की थीं सेट की तस्वीरें
माही और जय भानुशाली की शादी 2011 में हुई थी। इस कपल ने 2017 में दो बच्चों, खुशी और राजवीर को गोद लिया। इसके बाद 2019 में उनकी बेटी तारा का स्वागत किया गया। अलग होने के बावजूद माही और जय अपने बच्चों की परवरिश साथ मिलकर कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी भी साझा करते रहते हैं।
फिलहाल, माही की नदीम संग पोस्ट ने दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि उनके निजी रिश्तों में बदलाव आया है, लेकिन इस पोस्ट में सिर्फ दोस्ताना प्यार और सम्मान झलकता है। उनके दोस्त अंकिता लोखंडे ने भी सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को फटकार लगाते हुए साफ किया कि किसी को किसी के निजी रिश्तों पर सवाल उठाने का हक नहीं है।