यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म टॉक्सिक (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Who Is The Actress With Yash In Toxic: केजीएफ स्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में आ गया है। टीजर में जहां यश का रफ एंड इंटेंस अवतार फैंस को पसंद आ रहा है, वहीं एक और वजह है जिसने इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है। वह कार में यश के साथ नजर आई एक मिस्ट्री हसीना हैं। तो चलिए जानते हैं कौन है…
पिछले कुछ दिनों से ‘टॉक्सिक’ के मेकर्स लगातार फिल्म से जुड़ी एक्ट्रेसेज के किरदार और लुक रिवील कर रहे थे। इस लिस्ट में तारा सुतारिया, रुक्मिणी वसंत, नयनतारा, कियारा आडवाणी और हुमा कुरैशी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। लेकिन टीजर में जिस एक्ट्रेस ने यश के साथ बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज में एंट्री ली, उसका नाम अब तक ऑफिशियल तौर पर सामने नहीं आया है।
टीजर के करीब 31 सेकंड के एक सीन ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं। इस सीन में यश एक कार के अंदर एक हसीना के साथ इंटीमेट मोमेंट शेयर करते नजर आते हैं। हालांकि यश का चेहरा पूरी तरह साफ नहीं दिखता, लेकिन एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन और अंदाज ने दर्शकों को हैरान कर दिया है। इसी सीन के बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की पहचान को लेकर बहस तेज हो गई है।
सोशल मीडिया पर इस वक्त दो नाम सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं। पहला नाम नतालिया बर्न का है। कहा जा रहा है कि टीजर में दिखी हसीना वही हैं। नतालिया एक यूक्रेनी-अमेरिकन एक्ट्रेस और मॉडल हैं। वह पहले प्रोफेशनल बैले डांसर रह चुकी हैं और उन्होंने मॉस्को के बोल्शोई बैले स्कूल और लंदन के रॉयल बैले स्कूल से ट्रेनिंग ली है। इसके बाद उन्होंने लॉस एंजिल्स में एक्टिंग की पढ़ाई की।
नतालिया ने हॉलीवुड की कई बड़ी एक्शन फिल्मों जैसे ‘द एक्सपेंडेबल्स 3’, ‘मैकेनिक: रिसरेक्शन’, ‘ब्लैक एडम’ और ‘द एनफोर्सर’ में काम किया है। ‘टॉक्सिक’ उनकी पहली भारतीय फिल्म मानी जा रही है। टीजर रिलीज के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इससे जुड़ा पोस्ट भी शेयर किया, जिससे अटकलें और तेज हो गईं।
ये भी पढ़ें- बॉर्डर 2 के सेट से दिलजीत दोसांझ ने शेयर की अनसीन तस्वीरें, सोनम संग रोमांटिक केमिस्ट्री ने लूटा दिल
इसके अलावा दूसरा नाम साशा ग्रे का है। वह अमेरिकी एक्ट्रेस, मॉडल, राइटर और म्यूजिशियन हैं। साशा ने मेनस्ट्रीम सिनेमा, वेब सीरीज, नॉवेल्स और म्यूजिक की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का मानना है कि टीजर में दिखी एक्ट्रेस साशा ग्रे हो सकती हैं।
फिलहाल, इन दोनों नामों पर अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में यश की ‘टॉक्सिक गर्ल’ को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। लेकिन बता दें, गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी ‘टॉक्सिक’ फिल्म 19 मार्च 2026 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इसका सीधा मुकाबला ‘धुरंधर 2’ से होने वाला है।