भाबीजी घर पर हैं फिल्म (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bhabhiji Ghar Par Hain Movie Release Date: ‘भाबीजी घर पर हैं’ भारतीय टेलीविजन का ऐसा कॉमेडी शो है, जिसने बीते एक दशक से लगातार दर्शकों को हंसी का डोज दिया है। अपनी दमदार स्क्रिप्ट, चुटीले डायलॉग्स और आइकॉनिक किरदारों की वजह से यह शो आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। शुभांगी अत्रे, आसिफ शेख और रोहिताश गौर जैसे कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों को इस कदर जीवंत बना दिया है कि वे घर-घर में पहचाने जाते हैं।
अंगूरी भाभी का मशहूर डायलॉग “सही पकड़े हैं”, अनीता भाभी की स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट पर्सनैलिटी, विभूति नारायण मिश्रा का चार्म और तिवारी जी की ओवर-द-टॉप कॉमेडी इन सबने हर उम्र के दर्शकों को खूब हंसाया है। यही वजह है कि यह शो देश के सबसे लंबे समय तक चलने वाले कॉमेडी शोज में अपनी खास जगह बना चुका है।
अब इस शो से जुड़ी एक बड़ी और एक्साइटिंग खबर सामने आई है। इंडियन टेलीविजन के इतिहास में पहली बार किसी टीवी शो को सीधे बड़े पर्दे पर लाया जा रहा है। जी सिनेमा और जी स्टूडियोज मिलकर ‘भाबीजी घर पर हैं: फन ऑन द रन’ नाम से इस शो की फिल्म रिलीज करने जा रहे हैं।
‘BHABIJI GHAR PAR HAIN’ – HUGELY POPULAR COMEDY SHOW MAKES ITS BIG-SCREEN DEBUT – RELEASE DATE ANNOUNCED… #BhabijiGharParHain – one of #India‘s most adored comedy shows – is making its cinematic leap. Titled #BhabijiGharParHain: Fun On The Run, the film will hit theatres on 6… pic.twitter.com/awtwLzxL65 — taran adarsh (@taran_adarsh) January 9, 2026
मेकर्स ने फिल्म की कंफर्म रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। ‘भाबीजी घर पर हैं: फन ऑन द रन’ 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले भी रिलीज डेट को लेकर चर्चा थी, लेकिन अब आधिकारिक ऐलान के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है।
ये भी पढ़े- साड़ी में धांसू एक्शन करती दिखीं सामंथा रुथ प्रभु, ‘मा इनती बंगराम’ के ट्रेलर ने मचाया तहलका
इस फिल्म में दर्शकों को उनके पसंदीदा किरदार एक नए और धमाकेदार कॉमेडी एडवेंचर में नजर आएंगे। इतना ही नहीं, इस कॉमेडी यूनिवर्स को और भी बड़ा किया जा रहा है। फिल्म में टीवी कलाकारों के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन, मुकेश तिवारी और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
इन सितारों की जबरदस्त एनर्जी और शानदार परफॉर्मेंस फिल्म को एक अलग ही लेवल पर ले जाने वाली है। फैंस लंबे समय से अपने चहेते किरदारों को बड़े पर्दे पर देखने का सपना देख रहे थे, जो अब जल्द ही पूरा होने वाला है।