फहीम अब्दुल्ला (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Saiyaara Singer Faheem Abdullah: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे की डेब्यू फिल्म सैयारा ने आते ही थिएटर में बवाल मचा दिया है। यह फिल्म 18 जुलाई को दुनियाभर में रिलीज हुई थी और तब से हर दिन एक नए रिकॉर्ड बना रही है। साथ ही कई बड़ी फिल्मों को भी पछाड़ चुकी है।
दरअसल, इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है और फिल्म में अहान पांडे के साथ लीड रोल में अनीत पड्डा नजर आई हैं। वहीं फिल्म में दोनों की लव स्टोरी को दिखाया गया है, जिसे दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। सिर्फ इतना ही नहीं, सैयारा का टाइटल ट्र्र्रैक गाना लोगों के जुबां पर चढ़ गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस टाइटल ट्रक गाने वाले सिंगर हैं, तो चलिए हम आपको उनके बारे में बताते हैं…
सैयारा फिल्म का टाइटल ट्रैक गाने वाले सिंगर फहीम अब्दुल्ला हैं और उन्होंने अपनी दमदार और इमोशनल वॉइस से लोगों को ऐसा रंग दिया कि आज सोशल मीडिया से लेकर म्यूजिक चार्ट्स तक, हर जगह सिर्फ इसी गाने की गूंज सुनाई दे रही है।
हालांकि टाइटल ट्रैक को फहीम ने अपने पुराने साथी अरसलान निजामी के साथ मिलकर कंपोज किया है। ये गाना आज हर म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है और इसने फहीम की जिंदगी को रातोंरात बदल दिया है।
आपको बता दें, फहीम कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं और म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा नाम बनाने के ख्वाब के साथ मुंबई आए थे। हालांकि शुरुआती दिनों में उन्हें मुंबई में संघर्ष का सामना करना पड़ा। वहीं अरसलान निजामी, जो पहले एक कॉर्पोरेट नौकरी में थे, उन्होंने भी अपनी नौकरी छोड़कर फहीम के साथ संगीत की दुनिया में कदम रखा। दोनों के पास सिर्फ 14 दिनों के खर्च के पैसे थे और 13वें दिन किस्मत ने उन्हें तनिष्क बागची से मिला दिया।
ये भी पढ़ें- नहीं रहे दिग्गज गायक Ozzy Osbourne, 76 की उम्र में निधन, सेलेब्स ने जताया दुख
तनिष्क उस वक्त फिल्म सैयारा के लिए म्यूजिक तैयार कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने फहीम और अरसलान की जोड़ी को मौका दिया। फहीम ने जब टाइटल ट्रैक गाया, तो उनकी आवाज और इमोशन्स ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस एक गाने से फहीम को देशभर में पहचान मिल गई और अब वो स्टार बन चुके हैं।
फहीम सिर्फ सिंगर ही नहीं, बल्कि एक लिरिसिस्ट, शायर, फिल्ममेकर, मोटिवेशनल स्पीकर और इवेंट मैनेजर भी हैं। इससे पहले भी उन्होंने ‘इश्क’, ‘झेलम’, ‘तेरा होना’, ‘जुदाई’, ‘गल्लां’, ‘ए याद’, ‘आंखें’ जैसे कई खूबसूरत गाने गाए हैं, लेकिन सैयारा के टाइटल ट्रैक ने उन्हें अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया है।