Photo: Twitter
मुंबई: बॉलीवुड में करीना कपूर अपने जीरो साइज फिगर और विद्या बालन अपने मोटापे के कारण सुर्खियां बटोरती आई हैं। करीना कपूर कई बार विद्या बालन के मोटापे को लेकर तंज कस चुकी है। अक्सर इस मामले पर चुप्पी साधे रखने वाली विद्या ने एक बार करीना कपूर को मुंहतोड़ जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी थी।
बॉलीवुड की सेक्सी डॉल विद्या बालन
ये वाकया फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ के दौरान का है। इस फिल्म के लिए विद्या ने अपना वजन काफी बढ़ाया था। फिल्म में विद्या ने काफी बोल्ड एक्टिंग भी की थी। वो काफी सेक्सी और ग्लैमरस लगी थी। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया। विद्या के काम की भी खूब तारीफें भी हुई थी। लोग उन्हें इंडस्ट्री की सेक्सी डॉल कहने लगे थे।
करीना ने विद्या पर कसा तंज
एक कॉन्फ्रेंस में जब करीना कपूर से इस फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने विद्या बालन के मोटापे पर तंज कसते हुए कहा ,’मोटा होना सेक्सी होना नहीं है।’ करीना यहीं नहीं रुकी। उन्होंने ये तक कह डाला कि ,’वो कभी खुद इस हाल में देखना कभी पसंद नहीं करेंगी।’
विद्या ने साधा निशाना
करीना के इस तंज को विद्या बालन ने हलके में नहीं लिया। उन्होंने करीना को करारा जवाब देते हुए कहा,’डर्टी पिक्चर से ज्यादा डर्टी कुछ नहीं हो सकता। लोग हीरोइन तो बना सकते हैं, डर्टी पिक्चर नहीं बना सकते।’ बता दें कि उन्हीं दिनों करीना कपूर की फिल्म ‘हीरोइन’ रिलीज हुई थी जो फ्लॉप रही। इस तरह विद्या बालन ने एक तीर से दो निशाने साध लिये।