
अफगानिस्तान के सुरक्षाबलों ने मादक पदार्थों के खिलाफ तेज की जंग (सोर्स-सोशल मीडिया)
Afghan forces destroy heroin labs: अफगानिस्तान के सुरक्षाबलों ने मादक पदार्थों के खिलाफ अपनी जंग तेज करते हुए देश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में बड़ी कामयाबी हासिल की है। गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, मादक पदार्थ विरोधी इकाइयों ने फराह और हेलमंद प्रांतों में छापेमारी कर हेरोइन बनाने वाली तीन गुप्त प्रयोगशालाओं को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है।
इन अवैध केंद्रों से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ और खतरनाक रसायनों को जब्त किया गया है, जो अंतरराष्ट्रीय तस्करी के लिए तैयार किए जा रहे थे। इस अभियान का उद्देश्य देश में फैल रहे नशे के जाल को जड़ से खत्म करना और युवाओं के भविष्य को सुरक्षित बनाना है।
सुरक्षाबलों ने फराह और हेलमंद प्रांतों के बाहरी इलाकों में योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाकर इन ड्रग प्रोसेसिंग इकाइयों को निशाना बनाया। मंत्रालय ने पुष्टि की है कि इन प्रयोगशालाओं में आधुनिक उपकरणों और हानिकारक रसायनों का उपयोग कर उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन तैयार की जा रही थी। बरामद की गई सामग्री को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है ताकि इनका दोबारा दुरुपयोग न हो सके।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2025 अफगानिस्तान में मादक पदार्थों के खिलाफ सबसे प्रभावी साल रहा है जिसमें सुरक्षाबलों ने कुल 10,599 अभियान चलाए। इन ऑपरेशनों के दौरान कुल 2,356 टन अवैध नशीले पदार्थ जब्त किए गए और देश भर में करीब 517 अवैध ड्रग प्रोसेसिंग लैबों को जमींदोज किया गया। यह आंकड़े दिखाते हैं कि प्रशासन नशा तस्करी की कमर तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
नशे के खिलाफ केवल दमनकारी नीतियां ही नहीं बल्कि पुनर्वास के प्रयास भी काबुल जैसे बड़े शहरों में तेजी से जारी हैं। हाल ही में अफगान पुलिस ने काबुल की सड़कों से 172 नशा करने वालों को हिरासत में लिया है और उन्हें उचित इलाज के लिए भेजा है। इन सभी व्यक्तियों को सरकारी नशामुक्ति केंद्रों में भर्ती कराया गया है जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है।
पूर्वी लगमन और उत्तरी तखार प्रांतों में भी पुलिस ने हाल ही में ड्रग तस्करों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। मेहतर्लाम जिले में सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में एक संदिग्ध को हेरोइन बनाने के उपकरणों के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। वहीं तखार में क्रिस्टल मेथामफेटामीन और रसायनों की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को प्रांतीय राजधानी ले जाते समय दबोच लिया गया।
यह भी पढ़ें: ईरान पर ‘महाहमले’ की तैयारी में अमेरिका? ट्रंप ने रद की बैठकें, पेंटागन ने दिए सैन्य विकल्प
पश्चिमी निमरोज प्रांत में जरंज–दिलाराम हाईवे के पास जांजर शर्की इलाके में मादक पदार्थ रोधी बलों ने 170 किलोग्राम अफीम जब्त की है। इस बड़ी खेप को दो तस्करों द्वारा सीमा पार ले जाने की योजना थी लेकिन समय पर की गई कार्रवाई ने इसे विफल कर दिया। हाईवे और सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ी हुई गश्त के कारण पिछले कुछ महीनों में अफीम की जब्ती के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।






