वॉर-2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
War 2 Box Office Collection: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की इस साल की सबसे बड़ी टक्कर 14 अगस्त को थिएटर में देखने को मिली। एक तरफ जहां सुपरस्टार रजनीकांत आमिर खान और नागार्जुन जैसे दिग्गजों के साथ अपनी फिल्म ‘कूली’ लेकर आए, तो वहीं यशराज फिल्म्स की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी की अगली किस्त ‘वॉर 2’ भी उसी दिन रिलीज हुई। दर्शकों के बीच इस क्लैश को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू शुरुआत की।
दरअसल, अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘वॉर 2’ ने पहले ही दिन शानदार 52 करोड़ रुपये की ओपनिंग की। 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी और उसके बाद जन्माष्टमी का भी फायदा फिल्म को मिला। दूसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने करीब 57 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, शनिवार को शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने लगभग 24.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
इस तरह ‘वॉर 2’ ने सिर्फ तीन दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 133.37 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज किया गया। जिसमें फिल्म ने हिंदी वर्जन में 73.5 करोड़, तेलुगु वर्जन 35.25 करोड़, तमिल वर्जन 60 लाख रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया।
सिर्फ इतना ही नहीं, ओवरसीज मार्केट में भी फिल्म का दबदबा देखने को मिला है। सिर्फ तीन दिनों में फिल्म ने विदेशों से लगभग 34.5 करोड़ रुपये की कमाई की और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 165 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें- आर्यन खान की ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का फर्स्ट लुक रिवील, जानें कब और कहां सीरीज मचाएगी धमाल
वहीं, थलाइवा रजनीकांत की फिल्म ‘कूली’ भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में पीछे नहीं है। साउथ के मार्केट्स में ‘कूली’ का जलवा साफ दिखाई दे रहा है और फिल्म वॉर 2 को कांटे की टक्कर दे रही है। हिंदी बेल्ट में जहां ‘वॉर 2’ का दबदबा कायम है, वहीं तेलुगु और तमिल बाजारों में ‘कूली’ भी मजबूती से टिके हुए है।
‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की तिकड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। स्पाई-थ्रिलर जॉनर वाली इस फिल्म को लेकर फैंस पहले से ही उत्साहित थे और रिलीज के बाद भी इसका क्रेज थमने का नाम नहीं ले रहा। दूसरी तरफ, रजनीकांत की ‘कूली’ में उनकी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और स्टार पावर फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी है।