आर्यन खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bads of Bollywood First Look Out: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अब एक्टिंग नहीं बल्कि निर्देशन के जरिए इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने जा रहे हैं। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उनकी पहली वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। जैसे ही इसका प्रीव्यू वीडियो नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिलीज किया, सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा है। आर्यन के इस डेब्यू प्रोजेक्ट को लेकर फैंस पहले से ही इसे सुपरहिट करार दे रहे हैं।
दरअसल, आर्यन खान अपनी पहली वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड के साथ डायरेक्टर के रूप में कदम रख रहे हैं। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। 17 अगस्त को नेटफ्लिक्स ने इसका टीज़र वीडियो शेयर किया, जिसमें आर्यन खान का स्टाइलिश और इंटेंस लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। प्लेटफॉर्म ने कैप्शन में लिखा कि “ज्यादा हो गया? आदत डाल लो, द बैड्स ऑफ बॉलीवुड प्रीव्यू 20 अगस्त को आ रहा है।”
इस सीरीज की चर्चा और भी ज्यादा इसलिए है क्योंकि इसमें शाहरुख खान का कैमियो रोल भी होगा। आस्क एसआरके सेशन के दौरान खुद शाहरुख ने इस बात की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था कि “मैं तो हूं ही, हक से..” यानी दर्शकों को इस वेब सीरीज में किंग खान की झलक भी देखने को मिलेगी।
बैड्स ऑफ बॉलीवुड को शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। बताया जा रहा है कि इस सीरीज में इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे कैमियो करते हुए नजर आएंगे। इससे शो का एंटरटेनमेंट लेवल और भी बढ़ने वाला है। जैसे ही इस सीरीज का पहला लुक सामने आया, सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन जबरदस्त रहा। कई यूज़र्स ने कमेंट कर इसे पहले से ही सुपरहिट बताया और आर्यन खान के निर्देशन की तारीफ की।
ये भी पढ़ें- भाऊ गैंग ने ली एल्विश यादव के घर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की जिम्मेदारी, सामने आया VIDEO
आर्यन खान का ये डेब्यू इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि उन्होंने शुरुआत से ही एक्टिंग के बजाय क्रिएटिव फील्ड में रुचि दिखाई। फिल्ममेकिंग और स्क्रीनप्ले राइटिंग में उनकी दिलचस्पी रही है। अब बैड्स ऑफ बॉलीवुड के जरिए वह बतौर डायरेक्टर अपनी असली काबिलियत दर्शकों के सामने पेश करेंगे। 20 अगस्त को रिलीज होने वाले इस प्रीव्यू के बाद आर्यन खान की इस सीरीज को लेकर उत्सुकता और बढ़ने वाली है। अब देखना होगा कि बैड्स ऑफ बॉलीवुड नेटफ्लिक्स पर कितनी बड़ी हिट साबित होती है।