वॉर 2 ने एडवांस बुकिंग में की करोड़ों की कमाई
War 2 Advance Booking: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 लंबे समय से दर्शकों की बेताबी बढ़ा रही है, लेकिन अब दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है। 14 अगस्त को यानी 3 दिन बाद फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे देगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है। पहले ही दिन फिल्म मेकर्स 5178 शोज चलाने वाले हैं एडवांस बुकिंग भी तेजी से हो रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट में दावा किया गया है इसके 20,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं।
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 देखने के लिए दर्शकों के पास कई विकल्प मौजूद हैं। वह इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू और अंग्रेजी भाषा में देख सकते हैं। इसके अलावा दर्शक इस 2D और 3D फॉर्मेट में भी देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- शमिता शेट्टी ने बताया क्यों नहीं कर रही हैं शादी, इस तलाश में अब तक हैं बैचलर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉर 2 फिल्म के एडवांस बुकिंग को लेकर दावा किया जा रहा है कि पहले ही दिन 3 करोड़ 28 लाख रुपए की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। फिल्म को लेकर सिटी में ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता जैसे शहरों में टिकट तेजी से बिके हैं।
फिल्म पहले दिन कितना कारोबार करेगी इसके बारे में अभी दावा नहीं किया जा सकता। क्योंकि यह जल्दबाजी होगी। फिल्म को आईएमडीबी पर 7.5 की रेटिंग मिली है जो अच्छी रेटिंग कही जा सकती है।
एडवांस बुकिंग के लिए अभी 3 दिन का और वक्त बचा हुआ है। ऐसे में एडवांस बुकिंग का यह आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ाने की उम्मीद की जा सकती है। फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। फिल्म को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि इसके पिछले भाग की ही तरह इसमें भी दो एक्ट्रेस के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलने वाली है।
दावा ये भी किया गया है कि पिछली फिल्म के मुकाबले इसमें ज्यादा मेहनत की गई है, जो फिल्म के ट्रेलर में नजर भी आया था। बॉक्स ऑफिस पर इसे लेकर दर्शकों का रिस्पांस कैसा रहता है यह भी देखना काफी दिलचस्प होगा। फिल्म के ट्रेलर की अगर बात करें तो ट्रेलर को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था। फैंस फिल्म देखने के लिए बेकरार हैं।