वृंदा खोलेगी परिधि के राज
KSBKBT 2 Spoiler: स्टार प्लस का पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 इन दिनों दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट और सस्पेंस से भरपूर सफर पर ले जा रहा है। शो की कहानी अब ऐसे मोड़ पर पहुंच गई है, जहां हर एपिसोड दर्शकों के दिल की धड़कनें तेज कर रहा है। तुलसी, परिधि और वृंदा के इर्द-गिर्द घूम रही यह कहानी अब रिश्तों की बुनियाद हिला देने वाले रहस्यों का पर्दाफाश करने वाली है।
आने वाले एपिसोड्स में किचन का सीन काफी भावुक होने वाला है। यहां तुलसी और परिधि के बीच बातचीत होती है, जिसमें परिधि अपने दिल की बात खोलती है। वह कहती है कि उसे इस घर में अपना कोई नहीं लगता। तभी तुलसी का फोन बजता है और स्क्रीन पर विक्रम का नाम देखकर परिधि अचानक घबरा जाती है। उसे डर है कि विक्रम कहीं तुलसी को नॉयना और मिहिर के रिश्ते की सच्चाई न बता दे। विक्रम फोन पर कहता है कि उसने तुलसी को एक मैसेज भेजा है, जिस पर बात करनी जरूरी है। लेकिन जब तुलसी कहती है कि उसे कोई मैसेज नहीं मिला, तो परिधि के मन में और डर बैठ जाता है।
दूसरी ओर ऑफिस में अंगद की तबीयत खराब हो जाती है। ऐसे में वृंदा उसका ख्याल रखती है और उसे दवा लेने की सलाह देती है। यह छोटी-सी देखभाल दोनों के रिश्ते में नई गर्माहट का संकेत देती है। इसी बीच नॉयना अपनी चालों से अजय की जिंदगी बर्बाद करने पर उतर आती है। वह अजय का बिजनेस डील छीन लेती है। अजय रोते हुए उससे अपने रिश्ते की दुहाई देता है, लेकिन नॉयना ठंडे मन से कहती है कि अब उनके बीच न निजी और न ही प्रोफेशनल रिश्ता बचा है।
कहानी यहीं खत्म नहीं होती। परिधि की असली सच्चाई धीरे-धीरे सामने आने लगती है। ऑफिस जाते वक्त वृंदा को लगता है कि उसने परिधि को पहले कहीं देखा है। बाद में जब वह राणविजय और सुभाष की बातचीत खिड़की से सुन लेती है, तो पूरा सच सामने आ जाता है। उसे पता चलता है कि परिधि का अतीत बेहद डरावना है। उसने अपनी शादी तोड़ी थी और पूरे ससुराल को जेल भिजवा दिया था। यह राज वृंदा को हिला देता है।
ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: देविका की हालत से टूटेगी अनुपमा, पूरी करेगी दोस्त की आखिरी इच्छा
वृंदा इस सच को छुपा नहीं पाती और तुलसी को फोन करके अपने चॉल बुलाती है। वह तुलसी से कहती है कि अगर वह वहां आएगी, तो अपनी आंखों से परिधि और नॉयना का असली चेहरा देख सकेगी। इस खुलासे के बाद शो में बड़ा धमाका होने वाला है, जो घर की नींव हिला देगा और रिश्तों में भूचाल ला देगा। क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का यह नया ट्रैक दर्शकों को भरपूर ड्रामा, सस्पेंस और इमोशन देने का वादा करता है। अब देखना होगा कि परिधि और नॉयना की सच्चाई सामने आने के बाद तुलसी किस तरह हालात से निपटती है और घर के रिश्ते किस दिशा में जाते हैं।