विवेक अग्निहोत्री का ममता सरकार पर निशाना
The Bengal Files Trailer: निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की आगामी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ लगातार विवादों में घिरती जा रही है। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च 16 अगस्त को कोलकाता में होना था, लेकिन आखिरी वक्त पर इसे रद्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि ट्रेलर की स्क्रीनिंग के दौरान भी कार्यक्रम को बीच में रुकवा दिया गया, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ। इस बीच विवेक अग्निहोत्री और पुलिस के बीच बहस भी देखने को मिली।
आईएएनएस से खास बातचीत में विवेक अग्निहोत्री ने अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि हमने 16 अगस्त को इसलिए चुना क्योंकि ये डायरेक्ट एक्शन डे से जुड़ी तारीख है। लेकिन पहले एक बड़ी सिनेमा चेन ने हमारा कार्यक्रम कैंसिल कर दिया और फिर दूसरी चेन ने भी हाथ खड़े कर दिए। ऐसे में हमें इसे बैंक्वेट हॉल में लॉन्च करना पड़ा। सवाल ये है कि एक फिल्म जो बंगाल की सच्चाई पर आधारित है, उसे क्यों रोका जा रहा है?
अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब मैंने फिल्म की घोषणा की थी, तभी उन्होंने इसे प्रोपेगैंडा फिल्म बताकर कहा था कि इसे यहां रिलीज नहीं होने देंगे। मुझे कई धमकियां मिलीं और मैंने इस पर लीगल नोटिस भी भेजा था। जो लोग फिल्म का विरोध कर रहे हैं, उनके दिल में चोर है।
निर्देशक ने आगे सवाल उठाया कि आज भी कोलकाता में सुहरावर्दी स्ट्रीट क्यों मौजूद है? जिसे इतिहास में ‘बुचर ऑफ बंगाल’ कहा गया। विवेक ने मांग की कि इस सड़क का नाम बदलकर गोपाल मुखर्जी एवेन्यू रखा जाए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार इतिहास के तथ्यों को दबाने की कोशिश कर रही है। उनका आरोप है कि सरकार डायरेक्ट एक्शन डे की घटनाओं को मानने को भी तैयार नहीं है।
ये भी पढ़ें- ‘रामायण’ में हनुमान का रोल निभाएंगे सनी देओल, बोले- सुपरनैचुरल चीजों को पर्दे पर लाएंगे
विवेक रंजन ने कहा कि यह खतरनाक राजनीति है। एक समुदाय को खुश करने के लिए बंगाल के इतिहास को दबाया जा रहा है। इस तरह की राजनीति का नुकसान अंततः बंगाल को ही झेलना पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि ‘द बंगाल फाइल्स’ भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बोल्ड फिल्म होगी। फिल्म में 1946 के कोलकाता दंगे और नोआखाली नरसंहार की कहानी दिखाई जाएगी। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी।