विनय पांडे और शिल्पी राज का चलेला त लागेला हिरउआ गाना रिलीज होते ही हुआ हिट
Chalela Ta Lagela Hirauwa: भोजपुरी सिनेमा में सिर्फ फिल्मी गीत ही नहीं बल्कि कुछ गायको के गीत भी दर्शक काफी पसंद करते हैं। मनोज तिवारी, पवन सिंह और निरहुआ जैसे कई कलाकार हैं जिन्होंने फिल्मों में एक्टिंग से पहले अपने गानों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी। सिंगर की लिस्ट में ऐसा ही एक नाम विनय पांडे का भी है, जब भी उनका कोई नया गाना आता है दर्शक खुशी से झूमने लगते हैं। विनय पांडे और शिल्पी राज का नया ‘चलेला त लागेला हिरउआ’ रिलीज हुआ है। रिलीज होने के साथ ही इस गाने ने यूट्यूब पर दर्शकों को अपनी और आकर्षित कर लिया है।
विनय पांडे और शिल्पी राज के नए गाने को देखकर दर्शक अघा नहीं रहे हैं। वह बार-बार इस गाने को देख रहे हैं। यह गाना उन्हें काफी पसंद आ रहा है। इस गाने के बोल गौतम राय ने लिखे हैं, तो वहीं इस म्यूजिक वीडियो में संगीत विकास यादव ने दिया है, जबकि इस म्यूजिक वीडियो के डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी हैं। योगेश मौर्य ने इस गीत को कोरियोग्राफ किया है।
ये भी पढ़ें- पहली हिट के बाद फ्लॉप हो जाता है करियर, अहान पांडे की सैयारा पर चुटकी ले रहे यूजर्स
बॉलीवुड के गाने और भोजपुरी फिल्मों के गानों से उलट इस समय इंडस्ट्री में म्यूजिक वीडियो का दौर देखने को मिल रहा है। पॉपुलर सिंगर्स अपने म्यूजिक वीडियो के जरिए लोगों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब हो रहे हैं। इसी का जीता जागता उदाहरण है भोजपुरी का यह गाना ‘चलेला त लागेला हिरउआ’ जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, दर्शकों ने गाने को लेकर अपनी राय भी दी है।
विनय पांडे और शिल्पी राज के इस गाने की सबसे खास बात यह है कि यूट्यूब पर इसे रिलीज हुए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, लेकिन इसे 20 लाख से अधिक लोग अब तक देख चुके हैं। तीन-चार दिन के अंदर नॉन फ़िल्मी भोजपुरी गाने को इतना व्यूज मिलना आसान काम नहीं है। यह कोई फिल्मी गीत नहीं है, लेकिन फिर भी इसे यूट्यूब पर दर्शकों ने काफी पसंद किया है। यूजर ने इस गाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है कई यूजर्स गाने को सुपरहिट बता रहे हैं।