Shilpi Raghavani Was Seen Asking For Bangles From Arvind Akela Kallu On The Song Guriya Khatir Hariyar Churiya Lehaiyha Watch Video
‘गुड़िया खातिर हरियर चुडिया लेले अइह’ गाने पर अरविंद अकेला कल्लू से चूड़ी मांगती नजर आईं शिल्पी राघवानी, देखें वीडियो
मुंबई : भोजपुरी (Bhojpuri) एक्टर (Actor) अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) से एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी 'गुड़िया खातिर हरियर चुडिया लेले अइह' गाने पर अरविंद अकेला कल्लू से चूड़ी मांगती नजर आ रही है। वीडियो में सावन महीने को दर्शाया गया है। जिसमें कावड़िया यात्रा भी देखने को मिल रहा है। इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने गाया है। अखिलेश कश्यप ने इस गाने के लिरिक्स को लिखा है। वहीं तेजस्वी पाठक ने म्यूजिक दिया है। ये गाना अनपूर्णा फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है।