विक्रांत मैसी अब एक बेहद खास और चुनौतीपूर्ण किरदार में नजर आने वाले हैं। वो आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की बायोपिक ‘व्हाइट’ में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन कर रहे हैं, जबकि निर्देशन मंटू बासी के हाथों में है। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट की तैयारी पिछले एक साल से चल रही है और अब मेकर्स अगस्त 2025 में इसकी शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं।
हाल ही में यह खुलासा हुआ है कि फिल्म के लिए ‘नारकोस’ जैसी इंटरनेशनल वेब सीरीज़ की प्रोडक्शन टीम को भी साथ जोड़ा गया है। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म का प्लॉट श्री श्री रविशंकर के जीवन से जुड़ा जरूर है, लेकिन इसकी पृष्ठभूमि कोलंबिया के 52 साल पुराने सिविल वॉर पर आधारित होगी। टीम असली लोकेशनों पर शूटिंग करेगी और उसी अनुभवी क्रू के साथ काम करेगी जिसने ‘नारकोस’ जैसी ग्लोबली हिट सीरीज़ पर काम किया है।
ये भी पढ़ें- Maalik Review: एक्शन जॉनर में छाए राजकुमार राव, सत्ता के खूनी खेल की कहानी मालिक
‘व्हाइट’ को पूरी तरह इंटरनेशनल टच देने की कोशिश की जा रही है। फिल्म के लगभग 90% हिस्से की शूटिंग कोलंबिया में होगी और इसे एक ही शेड्यूल में पूरा करने की प्लानिंग है। बाकी बचे हिस्सों की शूटिंग मुंबई के स्टूडियो में होगी। क्रू में शामिल टेक्निकल और प्रोडक्शन टीमें पहले भी इंटरनेशनल लेवल के प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं, जिससे यह प्रोजेक्ट ग्लोबल स्केल पर खरा उतर सके।
फिलहाल विक्रांत मैसी इस किरदार के लिए पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं। वो एक्टिंग वर्कशॉप, स्क्रिप्ट रीडिंग और किरदार की गहराई समझने के लिए लगातार टीम के साथ समय बिता रहे हैं। ‘व्हाइट’ उनके करियर का एक अहम मोड़ साबित हो सकता है, क्योंकि इस बार वो एक ऐसे किरदार में दिखेंगे जो आध्यात्मिकता, राजनीति और संघर्ष का गहरा मिश्रण है।
विक्रांत मैसी इस समय अपनी फिल्म आंखों की गुस्ताखियां को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में शनाया कपूर उनके साथ नजर आ रही हैं। शनाया कपूर के लिए यह डेब्यू फिल्म है। आंखों की गुस्ताखियां फिल्म की अगर बात करें तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है इसपर सबकी नजरें बनी हुई है। फिल्म आज ही रिलीज हुई है और फिल्म को जनता का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन मालिक और सुपरमैन फिल्म भी आज ही रिलीज हुई है, ऐसे में फिल्मों के क्लैश के कारण आंखों की गुस्ताखियां को नुकसान झेलना पड़ सकता है।