महाराजा ने चीन में मचाया गदर, विजय सेतुपति की फिल्म ने बाहुबली 2 को छोड़ा पीछे
मुंबई: विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप अभिनीत फिल्म ‘महाराजा’ चीन में गदर मचा रही है। महाराजा फिल्म ने चीन में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस फिल्म ने चीन में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ‘बाहुबली 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है। विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ की पहली फिल्म बन गई है। चीन में इस फिल्म ने दूसरे देश के मुकाबले अधिक कमाई की है। आइए जानते हैं चीन में क्या है इस फिल्म की कमाई का आंकड़ा।
विजय सेतुपति की फिल्म ‘महाराजा’ जब से चीन में रिलीज हुई है। सिनेमाघर में भीड़ को आकर्षित करने में यह फिल्म कामयाब हुई। फिल्म ने पहले दिन से ही जबरदस्त कमाई का रिकॉर्ड बनाया। फिल्म ने चीन में लगभग 21 दिन पूरे कर लिए हैं, इसकी कमाई की गति थोड़ी धीमी पड़ी है लेकिन फिर भी यह फिल्म रोजाना एक करोड़ रुपए से अधिक कमाने में कामयाब है। फिल्म मेकर को उम्मीद है कि क्रिसमस के मौके पर फिल्म के कलेक्शन में और उछाल देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें- गुनीत मोंगा की शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ ऑस्कर 2025 के लिए हुई शॉर्टलिस्ट…
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म महाराजा ने चीन में अब तक करीब 80 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। जो कई सालों के बाद किसी भारतीय फिल्म की सबसे बड़ी कमाई माना जा रहा है। एसएस राजामौली की बाहुबली 2 ने चीन में लाइफटाइम कलेक्शन 64 करोड़ का किया था। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि विजय सेतुपति की फिल्म ने बाहुबली 2 के चीन में कलेक्शन के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है और यह चीन में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गई है। फिल्म की कमाई का आंकड़ा देख कर जानकारी अंदाजा लगा रहे हैं कि यह फिल्म चीन में 100 करोड़ रुपए कमाई के आंकड़े को पार कर सकती है। फिल्म ने दुनिया भर में 182 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह आंकड़ा 200 करोड़ के पार हो जाएगा।