मुंबई: विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप अभिनीत फिल्म महाराजा इस साल की साउथ की सबसे चर्चा में रही फिल्मों में से एक है। फिल्म ने भारत में 106 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। फिल्म का बजट सिर्फ 25 करोड़ रुपए का है, लेकिन भारत में ही इस फिल्म ने बजट के मुकाबले चार गुना से अधिक कमाई की और अब यह कहा जा रहा है कि यह चीन के बॉक्स ऑफिस पर भी भारत से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने जा रही है।
चीन में विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप की फिल्म महाराजा को 40,000 स्क्रीन पर रिलीज किया जाने वाला है। 29 नवंबर को ये सिनेमाघरों में रिलीज होगी। चीन में यह फिल्म ‘यिन गुआ बाओ यिंग’ (Yin Guo Bao Ying) नाम से रिलीज होगी। रिलीज से पहले ही इसने करीब 3 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
ये भी पढ़ें- महिला फैन के चुम्मे से घबराए अमिताभ बच्चन, खुद बताया घबराहट में हुआ कैसा हाल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विजय सेतुपति की इस फिल्म में चीन के अंदर एडवांस बुकिंग के पहले दिन में एक करोड़ रुपये जबकि दूसरे दिन में करीब 2 करोड़ रुपए की कमाई की। अब तक इसके 50,000 के आसपास टिकट बिक चुके हैं। ट्रेड एनालिसिस का मानना यह है कि यह फिल्म 500 करोड़ रुपए के करीब की कमाई चीन में कर सकती है।
ये भी पढ़ें- Dua Lipa In Mumbai: दुआ लीपा मुंबई के बीकेसी में करेंगी परफॉर्म, जानें कब होगा कॉन्सर्ट
चीन का फिल्म बाजार दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है। यहां भारतीय फिल्मों की लोकप्रियता भारतीय सिनेमा के लिए अच्छी खबर है। विजय सेतुपति की इस फिल्म में अनुराग कश्यप, नटराज सुब्रमण्यम और ममता मोहनदास अहम रोल में नजर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन निथिलान सामीनाथन ने किया है। 25 करोड़ की फिल्म भारत में ही चौगुनी कमाई कर चुकी है, ऐसे में चीन में इस फिल्म को लेकर अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि 500 करोड़ रुपए की कमाई फिल्म कर सकती है।