मुंबई: परिंदा फिल्म 1989 में आई थी, जिसमें अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर और माधुरी दीक्षित अहम भूमिका में नजर आए। लेकिन इस फिल्म की वजह से विधु विनोद चोपड़ा और नसीरुद्दीन शाह का झगड़ा हो गया था। खुद इस बारे में विधु विनोद चोपड़ा ने बताया है कि आखिर इनके बीच किस बात को लेकर बहस हुई थी, विधु विनोद चोपड़ा नसीरुद्दीन शाह को इस फिल्म में लेना चाहते थे लेकिन एक बहस की वजह से वो रोल जैकी श्रॉफ को मिल गया।
विधु विनोद चोपड़ा ने गोवा में चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के दौरान परिंदा फिल्म को लेकर नसीरुद्दीन शाह के साथ उनके विवाद को याद किया और उन्होंने बताया कि वह परिंदा फिल्म में नसीरुद्दीन शाह को लेना चाहते थे। किशन के किरदार के लिए उन्होंने नसीर का चुनाव किया था। लेकिन नसीर के एक शुभचिंतक ने इस बीच में यह कहा कि किशन के किरदार के साथ भी एक महिला एक्टर होनी चाहिए जिस पर विधु विनोद चोपड़ा ने बताया कि उनका किरदार ऐसा नहीं है कि उनके साथ कोई महिला कलाकार भी हो और इसी पर शुभचिंतक के साथ विधु विनोद चोपड़ा की बहस होने लगी, जो नसीरुद्दीन शाह को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। नसीरुद्दीन ने चोपड़ा को यह कहा कि आप मेरे शुभचिंतक से इस तरह से बात नहीं कर सकते और दोनों के बीच भी तीखी बहस हो गई। इस वजह से किशन के किरदार के लिए जैकी श्रॉफ का चुनाव किया गया।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में अनजान शख्स ने नयनतारा के डिनर को बनाया खास, पति विग्नेश ने की तारीफ
विधु विनोद चोपड़ा ने इस मौके पर यह भी बताया कि वह अब भी नसीरुद्दीन शाह की इज्जत करते हैं और नसीरुद्दीन शाह भी उनसे काफी प्यार करते हैं। दोनों की मुलाकात होती है बातचीत भी होती है। लेकिन वह बात कहीं ना कहीं अब भी दोनों के मन में ट्रिगर करती है। फिल्म परिंदा की अगर बात करें तो यह 1989 में रिलीज हुई थी। फिल्म अंडरवर्ल्ड के भीतर वफादारी और विश्वासघात के विषयों को दर्शाती है। जो गैंगवार में फंसे दो भाइयों के बीच की कहानी थी। जिसे विधु विनोद चोपड़ा ने बेहतरीन तरीके से पेश किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया और वह 90 के दशक की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है।