
विक्की कौशल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मच अवटेडे फिल्म ‘केसरी 2’ को लेकर काफी वक्त से लोगों में बज बना हुआ था। ऐसे में आज यानि 18 मार्च को फिल्म में सिनेमाघरों में रिलीज हो गई और फिल्म को आलोचकों और दर्शकों से शानदार समीक्षा मिली है। इसी बीच अपनी फिल्म में धमाल मचाने वाले बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने भी फिल्म की तारीफ की।
दरअसल, बीते दिन मुंबई में हुई एक विशेष स्क्रीनिंग में फिल्म देखने के बाद विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर ‘केसरी’ की टीम की सराहना की। उन्होंने लिखा, “एक अनकही कहानी इतनी हिम्मत, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ कही गई है! यह एक बेहतरीन निर्देशन वाली पहली फिल्म है @karanstyagi। हमारे इतिहास के इस महत्वपूर्ण अध्याय को सेल्युलाइड पर लाने के लिए @karanjohar @bindraamritpal @anandntiwari @apoorva1972 @adarpoonawalla को बधाई। @akshaykumar @actormaddy @ananyapanday @amitsial बिल्कुल बेहतरीन। बिल्कुल जादू! मिस न करें।

राज मेहता ने भी केसरी 2 को बताया शानदार
फिल्म निर्माता राज मेहता ने केसरी चैप्टर 2 को एक शानदार फिल्म बताया और लिखा, “यह एक ऐसी फिल्म है जो कई मौकों पर रोंगटे खड़े कर देती है और एक साम्राज्य के खिलाफ एक आदमी के रुख को देखकर आपको विस्मय में डाल देती है! और इस आदमी को खुद अक्षय कुमार सर से बेहतर कौन चित्रित कर सकता है! क्या शानदार, फिर भी संयमित प्रदर्शन! अद्भुत @actormaddy और एक शानदार @ananyapanday द्वारा शानदार ढंग से समर्थित!!”
उन्होंने आगे कहा, “ऐसी मनमोहक कहानियों और आकर्षक प्रतिभाओं को हमेशा सक्षम करने के लिए @karanjohar का धन्यवाद! बिल्कुल यही @karanstyagi हैं! फिल्मों में आपका स्वागत है, भाई! आपने शानदार शुरुआत की है – और इसके हकदार भी हैं। आपका जुनून और दृढ़ता हर फ्रेम में झलकती है! सलाम। फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू को बहुत-बहुत बधाई और सलाम!! संगीत और स्कोर का विशेष उल्लेख! हमेशा भरोसेमंद @azeemdayani एक ऑडियो मास्टरपीस को देखते हुए!”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फिल्म की कहानी
केसरी चैप्टर 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी पर केंद्रित है। फिल्म में मुख्य कलाकार अक्षय कुमार दिग्गज अधिवक्ता सी शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं। इसका निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और इसका निर्माण करण जौहर ने किया है। अनन्या पांडे और आर माधवन भी फिल्म का हिस्सा हैं।






