असरानी का निधन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Asrani Passes Away: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और मशहूर कॉमेडियन असरानी अब हमारे बीच नहीं रहे। दिवाली के दिन, यानी सोमवार 20 अक्टूबर की शाम करीब चार बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। 84 वर्षीय असरानी पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद वह जिंदगी की जंग हार गए।
दरअसल, गोवर्धन असरानी, जिन्हें पूरी फिल्म इंडस्ट्री प्यार से “असरानी” कहती थी, ने अपने अभिनय से हिंदी सिनेमा में वो पहचान बनाई जो बहुत कम कलाकारों को नसीब होती है। कॉमेडी के साथ-साथ उन्होंने गंभीर किरदारों में भी बेहतरीन अभिनय किया। 70 और 80 के दशक में असरानी लगभग हर दूसरी फिल्म में नजर आते थे और अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते थे।
बता दें, असरानी का करियर पांच दशकों से भी लंबा रहा। उन्होंने 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, ‘अभिमान’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘हम’, ‘हेरा फेरी’ और ‘मालामाल वीकली’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। ‘शोले’ में जेलर के किरदार में उनका डायलॉग “हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं” आज भी लोगों की जुबान पर है।
बॉलीवुड के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर असरानी के निधन पर गहरा दुख जताया है। अभिनेता अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, परेश रावल और जॉनी लीवर ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि असरानी सिर्फ एक कलाकार नहीं, बल्कि अभिनय संस्थान थे।
इन सबके बीच अगर उनके बारे में बात करें, तो राजस्थान के जयपुर में जन्मे असरानी ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम 1960 के दशक में रखा था। पुणे के फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने मुंबई में अभिनय करियर शुरू किया। शुरुआती दिनों में संघर्ष जरूर रहा, लेकिन धीरे-धीरे उनकी कॉमेडी का जादू छा गया।
ये भी पढ़ें- Diwali पर ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘कांतारा चैप्टर 1’ का क्लैश, जानें किस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर रहा दबदबा
फिल्मों के अलावा असरानी ने कई टीवी शोज में भी काम किया और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उम्र बढ़ने के बावजूद वे हमेशा एक्टिव रहे और अपने चिरपरिचित ह्यूमर से लोगों को मुस्कुराते रहे। लेकिन अब उनके निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। दिवाली जैसे त्योहार पर असरानी के जाने की खबर ने लाखों फैंस को झकझोर कर रख दिया।