
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (सोर्स- सोशल मीडिया)
Deepika Padukone And Ranveer Singh Look: रणवीर सिंह इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ की जबरदस्त सफलता का जश्न मना रहे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचते हुए वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 750 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसी खुशी के बीच रणवीर अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ न्यूयॉर्क में वेकेशन एंजॉय करते नजर आ रहे हैं।
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद अब रणवीर और दीपिका को न्यूयॉर्क के मशहूर मैडिसन स्क्वायर गार्डन में NBA मैच देखते हुए स्पॉट किया गया। यह आउटिंग किसी खास डेट नाइट से कम नहीं थी। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें और वीडियोज तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें कपल बेहद स्टाइलिश और खुश नजर आ रहा है।
मैच के दौरान रणवीर और दीपिका ने न सिर्फ गेम का लुत्फ उठाया, बल्कि वहां मौजूद फैंस के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराईं। एक फैन कपल ने दोनों के साथ सेल्फी शेयर करते हुए इमोशनल कैप्शन लिखा कि यूनिवर्स सच में मेरी बात सुन रहा है। मैं पूरी जिंदगी दो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ऐश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण की दीवानी रही हूं। दीपिका को सामने देखकर कुछ पल के लिए मेरी धड़कन ही रुक गई थी। यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
लुक की बात करें तो दीपिका पादुकोण लॉन्ग लेदर जैकेट और जींस में बेहद गॉर्जियस दिखीं। स्मोकी आई मेकअप, मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल और कॉन्फिडेंट अंदाज में दीपिका ने फैंस का दिल जीत लिया। वहीं रणवीर सिंह अपने सिग्नेचर कूल स्टाइल में नजर आए। ब्लैक कोट, टोपी और काले चश्मे में रणवीर काफी डैशिंग लग रहे थे।
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह एटली की अगली बड़ी फिल्म का भी हिस्सा हैं। दूसरी ओर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर अब भी मजबूती से टिकी हुई है। रिलीज के एक महीने बाद भी फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही और रणवीर की परफॉर्मेंस को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है।






