उर्वशी रौतेला (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Urvashi Rautela In Illegal Betting App Case: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला विवादों में घिर गई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस को अवैध सट्टेबाजी ऐप केस में ईडी ने समन भेजा है। उन्हें 16 सितंबर को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने का आदेश मिला है। यह समन ‘वनएक्सबेट’ नामक सट्टेबाजी ऐप के विज्ञापन से जुड़ी जांच के तहत जारी किया गया है। सोशल मीडिया पर उपलब्ध एक वीडियो के आधार पर उर्वशी से पूछताछ की जाएगी, जिसमें उन्होंने इस ऐप का प्रचार किया था।
साथ ही, इस केस में पूर्व टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती को भी समन भेजा गया है। उन्हें 15 सितंबर को ईडी मुख्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है। इस पूरे मामले की जांच एजेंसी इस बात की पड़ताल कर रही है कि ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म भारत में गैरकानूनी रूप से कैसे काम कर रहे हैं और कई सेलेब्रिटी इन प्लेटफॉर्म्स के प्रचार में किस हद तक शामिल रहे हैं।
ईडी के अनुसार, वनएक्सबेट जैसे कई ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स छद्म विज्ञापनों के जरिए यूजर्स को लुभाकर उनसे धन इकट्ठा कर रहे हैं। जांच का मकसद उन सेलिब्रिटीज की भूमिका का पता लगाना है जो इन अवैध प्लेटफॉर्म्स का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन ऐप्स के जरिए कई लोग भारी आर्थिक नुकसान भी झेल चुके हैं।
इससे पहले ईडी ने इसी जांच के तहत क्रिकेटर शिखर धवन से भी पूछताछ की थी। इसके अलावा, पिछले महीने क्रिकेटर सुरेश रैना से भी एजेंसी ने विस्तृत जांच के लिए बातचीत की थी। दोनों खिलाड़ियों से यह जानने की कोशिश की गई थी कि क्या उनके द्वारा किए गए प्रचार के पीछे किसी तरह का आर्थिक लेन-देन हुआ था।
ये भी पढ़ें- राइज एंड फॉल में नूरिन शा घर से हुईं बाहर, धनश्री वर्मा पर कसा तंज, कहा- विक्टिम कार्ड खेलना बंद करो
जांच एजेंसी ने इस पूरे मामले में गूगल और मेटा (फेसबुक) के प्रतिनिधियों को भी समन भेजकर पूछताछ की थी। उनका उद्देश्य यह समझना था कि इन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कैसे अवैध सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार किया जा रहा था। हालांकि, अब उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती समेत अन्य सेलेब्रिटीज की भूमिका पर गहराई से जांच की जा रही है। यह केस भारतीय सिनेमा और खेल जगत में हलचल मचा चुका है। आने वाले समय में जांच से जुड़े और खुलासे सामने आने की उम्मीद है, जिससे यह पता चलेगा कि अवैध सट्टेबाजी ऐप्स और मशहूर हस्तियों के बीच संबंध कितना गहरा था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)