
जया बच्चन और उर्फी जावेद (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Urfi Javed Reacts On Jaya Bachchan Paparazzi Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने पैपराजी कल्चर पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उनका पैप्स से बिल्कुल भी कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ पैपराजी गलत कमेंट करते हैं, गंदी पैंट पहनकर आते हैं और हाथ में मोबाइल लेकर खुद को मीडिया समझ बैठते हैं। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ा दी है और अब इस मुद्दे पर कई सेलेब्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
दरअसल, इसी कड़ी में सोशल मीडिया क्वीन उर्फी जावेद ने भी बिना नाम लिए उनपर तंज कसा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो कहती नजर आ रही हैं कि “हम वो सेलिब्रिटी हैं जो एयरपोर्ट पर पैपराजी खुद बुलवाते हैं… जो समझ गया, वो समझ गया।” उर्फी के इस बयान को नेटिजन्स जया बच्चन के लिए इशारा मान रहे हैं।
जया बच्चन ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें आजकल के पैपराजी का व्यवहार पसंद नहीं आता। उन्होंने पूछा कि “ये लोग आखिर हैं कौन? क्या इन्हें पत्रकारिता की शिक्षा मिली है? क्या ये जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं?” उन्होंने कहा कि वह मीडिया का पूरा सम्मान करती हैं क्योंकि उनका परिवार भी मीडिया बैकग्राउंड से आता है, लेकिन पैपराजी के प्रति उनका नजरिया बिल्कुल अलग है।
जब इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि कई एक्टर्स आजकल फोटो खिंचवाने के लिए खुद पैपराजी बुलाते हैं, तो उन्होंने साफ कहा, “मैं नहीं जानती ऐसे लोगों को। अगर आपको अपनी तस्वीर खिंचवाने के लिए कैमरा बुलाना पड़े तो फिर सेलेब्रिटी किस बात के?”
ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी ने दिल्ली में धर्मेंद्र की रखी प्रेयर मीट, अमित शाह समेत कई दिग्गज ने दी श्रद्धांजलि
जया बच्चन के इस कमेंट पर पहले भी कई सेलेब्स रिएक्ट कर चुके हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने पैपराजी का बचाव करते हुए कहा था कि “पैप्स हमेशा अच्छे और प्रोफेशनल होते हैं।” वहीं कॉमेडियन समय रैना ने भी पैपराजी की मेहनत को सराहा। हालांकि, उधर उर्फी जावेद के स्टेटमेंट के बाद सोशल मीडिया पर नई बहस शुरू हो गई है। कुछ लोग उर्फी का समर्थन कर रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि जया बच्चन ने अपनी राय सही तरीके से रखी है।






