उर्फी जावेद, निया शर्मा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Urfi Javed And Nia Sharma Controversy: टीवी इंडस्ट्री की बोल्ड और बेबाक हस्तियों में शुमार उर्फी जावेद और निया शर्मा अब रियलिटी शो स्प्लिट्सविला के अपकमिंग सीजन में साथ नजर आने वाली हैं। दोनों अपने शरारती और मजेदार किरदारों से शो में फैंस का मनोरंजन करने वाली हैं। उनके एंट्री के बाद ही सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है और फैंस में उत्सुकता बढ़ गई है।
दोनों ही अपनी बेबाक राय और एनर्जी के लिए जानी जाती हैं। यही वजह है कि शो में दोनों की जोड़ी को लेकर पहले से ही चर्चा और इंतजार बढ़ गया है। चूंकि दोनों व्यक्तित्व और अंदाज में काफी मेल खाते हैं, इसलिए दर्शक मान रहे हैं कि शो में भरपूर ड्रामा, मस्ती और टशन देखने को मिलेगा।
हाल ही में सोशल मीडिया पर उर्फी और निया की नोकझोंक की खबरें भी वायरल हुईं। हालांकि यह झगड़ा मजाकिया अंदाज में था, लेकिन फैंस ने इसे लेकर अपनी राय दी और यह चर्चा सुर्खियों में बनी रही।
इसी बीच, दोनों ने करण कुंद्रा और सनी लियोनी के साथ मिलकर रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म के वायरल गाने Fa9la पर हुक स्टेप कॉपी किया। वीडियो में चारों थिरकते और मस्ती करते नजर आए। वीडियो मजेदार जरूर था, लेकिन कमेंट सेक्शन ने खूब ध्यान खींचा।
एक फैन ने लिखा, “हे भगवान! उर्फी और निया के बीच पहले झगड़ा हुआ था। क्या अब वो खत्म हो गया है?” इस सवाल पर उर्फी ने तुरंत जवाब दिया, “नहीं, हम एक-दूसरे से नफरत करते हैं।” वहीं निया ने भी जवाब देते हुए कहा, “अपनी हद में रहो, यार! प्लीज।”
ये भी पढ़ें- Akshay Kumar Haiwaan Look: अक्षय कुमार की हैवान का लुक लीक, लंबे बाल और घनी दाढ़ी में लगे डरावने
इस मजेदार बहस में उर्फी जावेद ने निया को करारा जवाब देते हुए कहा, “चुप रहो।” फैंस की राय इस बहस को लेकर बंटी हुई है। कुछ का मानना है कि यह सिर्फ शो के ड्रामे के हिसाब से मजाक था, जबकि कुछ का कहना है कि यह दोनों दमदार पर्सनैलिटी के बीच असली तनाव का संकेत देता है।
स्प्लिट्सविला का यह नया सीजन उर्फी और निया की एनर्जी, वायरल वीडियो और सोशल मीडिया विवाद के चलते पहले से ही चर्चा में है। यह जोड़ी शो में धमाल मचाने और दर्शकों को मनोरंजन देने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है।