
प्रेम की सुमन बनने वाली थी ये एक्ट्रेस
मुंबई: 1989 में आई सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ बतौर हीरो उनकी पहली फिल्म थी। इसी फिल्म से भाग्यश्री ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुमन के किरदार के लिए पहले उपासना सिंह को सिलेक्ट किया गया था। बाद में उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। खुद उपासना सिंह ने यह दिलचस्प किस्सा सुनाया है। आइए जानते हैं उपासना सिंह को उस किरदार के लिए रिजेक्ट क्यों किया गया।
उपासना सिंह ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में बताया कि ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म में सुमन के किरदार के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया था और उपासना को उस रोल के लिए सिलेक्ट भी कर लिया गया था। लेकिन सूरज बड़जात्या ने उनसे कहा कि कल फिर आना मेरे पिता से मिलना। मेरी तरफ से सब ओके है। अगले दिन जब उपासना सिंह उनके पिता से मिलने पहुंची। तो पिता ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया और तब यह रोल भाग्यश्री की झोली में गया। उपासना ने यह कहा कि मुझे रिजेक्ट किया गया। लेकिन मुझे बताया नहीं गया। वह लोग काफी स्वीट लोग हैं। वह किसी को रिजेक्ट करते हैं तो बताते नहीं है, बस दोबारा कॉल नहीं करते।
ये भी पढ़ें- रणवीर सिंह का खूंखार लुक हुआ वायरल, धुरंधर फिल्म के सेट से लीक हुआ वीडियो
उपासना में आगे कहा कि कई साल बाद उन्होंने फिर राजश्री प्रोडक्शन के लिए फिल्म में ‘प्रेम की दीवानी हूं’ में काम किया तब सूरज बड़जात्या ने पूरी कास्ट के सामने यह बताया था कि सुमन किरदार के लिए उपासना फर्स्ट चॉइस थी। यह बात सुनकर करीना कपूर, अभिषेक बच्चन और रितिक रोशन हैरान रह गए। उपासना सिंह ने आगे बताया कि फिल्म से रिजेक्ट किया जाने का उन्हें जो कारण बताया गया था, वह यह था कि सूरज के पिता सलमान के लिए जिस लड़की की तलाश कर रहे थे, वह उन्हें सलमान खान से छोटी चाहिए थी और मैं हाइट में सलमान खान से बड़ी थी। आपको बता दें कि सलमान खान की हाइट 5 फुट 6 इंच है और उपासना सिंह की हाइट भी 5 फुट 6 इंच है ऐसे में दोनों की हाइट लगभग समान है।






