Two years after quitting acting, Zaira Wasim shares this picture, looks like this in a burqa : ‘दंगल गर्ल’ के नाम से मशहूर जायरा वसीम (Dangal Girl Zaira Wasim) ने एक्टिंग करियर को बाय-बाय कह दिया है। पिछले दो सालों से अभिनेत्री बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर है। बता दें, जायरा वसीम के अचानक एक्टिंग छोड़ने से उनके फैंस काफी निराश और चौक गए थे। एक्टिंग छोड़ने के करीब दो साल अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट कर सबको सरप्राइज कर दिया है। जायरा वसीम अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है। इसके साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा ‘अक्तूबर महीने की गुनगुनी धूप…’
कुछ घंटो पहले शेयर इस तस्वीर को अब तक एक लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। इस तस्वीर में जायरा वसीम का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। इस फोटो पर फैंस के अलावा सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
जायरा वसीम के अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘दंगल’ से की थी। इस फिल्म में अभिनेत्री आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई दी थी। फिल्म में किए उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ‘दंगल’ की सफलता के बाद जायरा वसीम ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘द स्काई इज पिंक’ में अहम भूमिका में नजर आई थी। ‘द स्काई इज पिंक’ रिलीज से पहले ही जायरा वसीम ने एक्टिंग की दुनिया को छोड़ने का ऐलान किया था।