टीवी टीआरपी में हुआ बड़ा उलटफेर: अनुपमा खिसका दूसरे स्थान पर, लाफ्टर शेफ्स ने भी टॉप 5 में मारी ज़बरदस्त एंट्री
Bigg Boss 19 Top in TV TRP List: टीवी इंडस्ट्री में हफ़्तेभर की मेहनत का हिसाब देने वाली 49वें हफ़्ते की टीआरपी लिस्ट जारी हो चुकी है। इस बार टॉप 5 की लिस्ट में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। हर बार की तरह ‘अनुपमा’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में कड़ी टक्कर रही, लेकिन ग्रैंड फिनाले की वजह से एक रियलिटी शो ने दोनों को पछाड़ते हुए नंबर 1 का ताज अपने नाम कर लिया है।
इस बार टीआरपी लिस्ट ने साबित कर दिया कि टीवी दर्शकों के बीच रियलिटी कंटेंट का क्रेज़ ज़ोरों पर है। आइए जानते हैं कि इस बार किस शो को कितनी रेटिंग मिली है और कौन सा शो टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहा है।
टीआरपी लिस्ट में इस बार पहले नंबर पर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ ने कब्जा किया है, जिसकी रेटिंग 2.2 रही। ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले की वजह से इसे ज़बरदस्त रेटिंग मिली है, और इसने सीरियल्स के बीच चल रही नंबर 1 की जद्दोजहद को पीछे छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें- भंसाली का सबसे बड़ा सपना था बाजीराव मस्तानी, लेकिन क्यों टलती रही सालों तक, जानें दिलचस्प किस्से
रूपाली गांगुली का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’, जो पिछली बार टीआरपी की लिस्ट में पहले नंबर पर था, वह इस बार एक पायदान फिसलकर दूसरे नंबर पर आ गया है। ‘अनुपमा’ की रेटिंग 2.1 है।
वहीं, मिहिर और तुलसी के ड्रामा से भरपूर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इस बार तीसरे नंबर पर है, जिसकी रेटिंग 2.0 रही। दोनों ही सीरियल्स को रियलिटी शो की वजह से झटका लगा है, लेकिन दोनों ने टॉप 3 में अपनी जगह मजबूत रखी है।
| रैंक | शो का नाम | रेटिंग |
| 1 | बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) | 2.2 |
| 2 | अनुपमा (Anupama) | 2.1 |
| 3 | क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (KSBKBT 2) | 2.0 |
| 4 | लाफ्टर शेफ्स (Laughter Chefs) | 1.9 |
| 5 | तुम से तुम तक (Tum Se Tum Tak) | 1.9 |
कॉमेडी-कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ ने इस बार दर्शकों का खूब प्यार बटोरा है और यह 1.9 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रहा। पिछले हफ्ते चौथे नंबर पर मौजूद ‘उड़ने की आशा’ (1.8 रेटिंग) को ‘लाफ्टर शेफ्स’ ने पीछे छोड़ दिया।
पिछली बार की तरह ही इस बार भी ‘तुम से तुम तक’ सीरियल 1.9 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर जगह बनाने में सफल रहा।