पाकिस्तानी कलाकारों पर भड़की सुरभि दास, बोलीं- शर्म आनी चाहिए
Surabhi Das: टीवी सीरियल नीमा से लोकप्रिय हुई एक्ट्रेस सुरभि दास ने पाकिस्तानी कलाकारों को आड़े हाथ लिया है, जो भारतीय ऑपरेशन सिंदूर के बाद हाय तौबा मचा रहे हैं। पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट पर इंडिया में बैन लगा हुआ है। लेकिन सोशल मीडिया के जरिए उनकी पोस्ट के स्क्रीनशॉट आसानी से भारत के यूजर्स को भी दिखाई दे रहे हैं। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के देशभक्ति जाग गई है और वह यह कह रहे हैं कि भारतीय हमले में पाकिस्तान के मासूमों की जान जा रही है। तो टीवी एक्ट्रेस सुरभि दास ने पाकिस्तानी कलाकारों को आड़े हाथ लिया और पूछा कि आतंकियों ने जिन लोगों की भारत में हत्या की क्या वह मासूम नहीं थे? वह बेकसूर नहीं थे? वह छुट्टियां बिताने कश्मीर गए थे, उनका कसूर क्या था? अब भारत की तरफ से हमले का जवाब दिया गया है तो बहुत बुरा लग रहा है।
सजल अली के ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना पर सुरभि भड़क गई और उन्होंने लिखा यह लोग क्या बकवास कर रहे हैं भाई? अब इनको याद आया है कि मासूमों को नहीं मारना चाहिए। अरे भाई हमारे 26 लोगों को क्यों मारा? वह अपने परिवार के साथ कश्मीर में समय बिताने गए थे, उनका कसूर क्या था? अब आप लोगों को बुरा लग रहा है। तब तो किसी ने कुछ नहीं बोला।
ये भी पढ़ें- हम्मा हम्मा गाने से बनाई पहचान, अब कहां हैं पॉप सिंगर रेमो फर्नांडीस
सुरभि दास ने माहिरा खान को भी जमकर लताड़ लगाई है एक्ट्रेस ने लिखा, आधे टाइम तो इंडिया में रहती हो, ताकि काम मिल जाए, अब अचानक से देशभक्ति जाग गई है। शर्म आनी चाहिए। इंडिया में काम मांगती हो और अब इंडिया के खिलाफ जहर उगल रही हो। हम मर जाएंगे लेकिन पाकिस्तान में काम नहीं करेंगे। बहन हम वहां क्रिकेट तक नहीं खेलते। तुम मुंह उठाकर यहां चली आती हो काम मांगने। शर्म आनी चाहिए। क्योंकि तुम ना घर की हो ना घाट की। उन्होंने हानिया आमिर को भी आड़े हाथ लिया और कहा तुम तो बहन बोलो ही मत। वह जो बॉलीवुड गाने लगाकर इंडियन ऑडियंस की भीख मांगती हो। शर्म आनी चाहिए। हर 2 दिन में तुम्हारा इंडियन ऑडियंस के लिए पोस्ट आता है। इंडियन फिल्मों में रोल पाने के लिए भीख मांगती हो और तुम्हारा इंडियन फिल्म में काम करने का सपना टूट गया तो तुम्हें गुस्सा आ रहा है? तुम्हें तब गुस्सा क्यों नहीं आया जब भारतीय लोगों को मारा गया था?