मुंबई: ‘बिग बॉस ओटीटी विजेता’ (Bigg Boss OTT) दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने 4 दिसंबर को अपना 30वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने अपना जन्मदिन काफी खास अंदाज़ में मनाया। उनके इस जश्न में उनके कई दोस्त शामिल हुए थे। इसी बीच अब दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सबको हैरान कर दिया है। दिव्या ने बताया कि उन्होंने सगाई कर ली है।
हाल ही में दिव्या (Divya Agarwal) ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वह अपनी इंगेजमेंट रिंग को फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आ रही है। उन्होंने इन तस्वीरों के जरिए बताया कि, उन्हें पार्टनर मिल गया है। उनके पार्टनर का नाम अपूर्व पडगांवकर (Apurva Padgaonkar) है। वह इंजीनियर और आंत्रप्योर हैं। वह एक रेस्तरां चलाते हैं।
अपूर्व पडगांवकर (Apurva Padgaonkar) ने दिव्या अग्रवाल उनके 30वें जन्मदिन पर अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया था। इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर की। इन तस्वीरों में दिव्या अपूर्व के साथ काफी खुश नज़र आ रही है। वहीं, एक तस्वीर में वह अपनी अंगूठी दिखाते हुए नज़र आ रही है। उन्होंने इन तस्वीरों के साथ इंगेजमेंट को लेकर अपना आधिकारिक बयान बतौर कैप्शन शेयर किया है।
दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने लिखा, “क्या मैं कभी मुस्कुराना बंद कर पाऊंगी? शायद नहीं। जिंदगी में और ज्यादा चमक आ गई और मुझे इस जर्नी को शेयर करने के लिए सही व्यक्ति मिल गया।” दिव्या अग्रवाल ने आगे लिखा, “उनका ‘हैशटैग बायको’ हमेशा के लिए वादा। इस खास दिन से, मैं कभी अकेले नहीं चलूंगी।”