कंबोडिया-थाईलैंड जंग पर आसियान की सख्त अपील, फोटो (सो. आईएएनएस)
Thailand Conflict ASEAN Meeting: दक्षिण-पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) ने कंबोडिया और थाईलैंड के बीच जारी सीमा संघर्ष को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में सोमवार को आयोजित आसियान की विशेष बैठक में दोनों देशों से अधिकतम संयम बरतने और सभी प्रकार की शत्रुता को तुरंत समाप्त करने की अपील की गई।
बैठक में आसियान चार्टर के प्रति सम्मान और प्रतिबद्धता दोहराई गई। सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित करने में आसियान की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। आसियान अध्यक्ष की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बैठक में भाग लेने वाले देशों ने सीमा पर लगातार जारी तनाव और दुश्मनी पर गंभीर चिंता जताई।
बयान के अनुसार, संघर्ष के कारण सीमा के दोनों ओर जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। आम नागरिकों के घरों को क्षति पहुंची है और बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं। आसियान ने स्पष्ट किया कि सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले नागरिकों को बिना किसी डर, बाधा और असुरक्षा के अपने घरों में सम्मानपूर्वक सामान्य जीवन जीने का अधिकार है, जैसा कि संघर्ष से पहले था।
यह विशेष बैठक ऐसे समय में हुई है जब 7 दिसंबर को कंबोडिया-थाईलैंड सीमा पर एक बार फिर तनाव भड़क गया था। दोनों देशों ने एक-दूसरे पर पहले हमला करने के आरोप लगाए हैं, जिससे हालात और गंभीर हो गए।
आसियान के बयान में कहा गया कि बैठक में कंबोडिया और थाईलैंड से अधिकतम संयम बरतने सभी प्रकार की शत्रुता को समाप्त करने और आपसी विश्वास बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया गया। संगठन ने दोनों देशों से द्विपक्षीय तंत्र और आसियान की निगरानी में बातचीत के जरिए साझा सीमा पर सैन्य तनाव कम करने की अपील की है।
बैठक के दौरान मलेशिया ने जानकारी दी कि आसियान अध्यक्ष के रूप में मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम दोनों देशों को शांति की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान थाईलैंड और कंबोडिया ने भी बैठक में अपना-अपना पक्ष रखा।
आसियान सदस्यों ने 28 जुलाई के युद्धविराम समझौते, 7 अगस्त को हुई असाधारण सामान्य सीमा समिति (GBC) की बैठक के फैसलों और 26 अक्टूबर 2025 की कुआलालंपुर संयुक्त घोषणा को याद करते हुए दोनों देशों से इन्हें पूरी तरह लागू करने की अपील की।
यह भी पढ़ें:- तूफान दितवाह के बाद भारत की बड़ी कूटनीतिक पहल, PM मोदी के विशेष दूत बनकर श्रीलंका जाएंगे एस. जयशंकर
बयान में यह भी बताया गया कि आसियान विदेश मंत्रियों ने संघर्ष विराम को फिर से प्रभावी बनाने और दुश्मनी समाप्त करने को लेकर चल रही चर्चाओं का स्वागत किया है। सामान्य सीमा समिति (जीबीसी) की बैठक 24 दिसंबर 2025 को होने वाली है जिसमें संघर्ष विराम के क्रियान्वयन और उसकी पुष्टि पर चर्चा की जाएगी। आसियान विदेश मंत्रियों ने उम्मीद जताई है कि इस बैठक से जल्द सकारात्मक और ठोस नतीजे सामने आएंगे।