तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Controversy: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच अच्छा खासा बज बना हुआ है, लेकिन रिलीज से ठीक पहले इस पर सेंसर बोर्ड (CBFC) की कैंची चल गई है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म को रिलीज की मंजूरी तो दे दी है, लेकिन इसके लिए मेकर्स को कुछ जरूरी बदलाव करने पड़े हैं। सभी संशोधनों के बाद फिल्म को U/A (16+) सर्टिफिकेट दिया गया है। बताया जा रहा है कि सीबीएफसी ने फिल्म में कुल तीन कट लगाने की मांग की थी।
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के पहले हिस्से में मौजूद एक सेक्सुअल सीन को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही कुछ आपत्तिजनक और अश्लील माने गए डायलॉग्स को म्यूट करने और सबटाइटल से हटाने को कहा गया है। सेंसर बोर्ड का मानना था कि ये डायलॉग्स पारिवारिक दर्शकों के लिहाज से ठीक नहीं हैं।
इतना ही नहीं, फिल्म के दूसरे पार्ट में भी कुछ अश्लील एक्सप्रेशन्स को हटाने और म्यूट करने की सलाह दी गई है। इन सभी बदलावों के बाद फिल्म की कुल अवधि अब 145.41 मिनट, यानी लगभग 2 घंटे 25 मिनट 41 सेकंड तय की गई है।
फिल्म को लेकर विवाद यहीं खत्म नहीं होता। इससे पहले इसके एक गाने को लेकर भी कानूनी पचड़ा सामने आ चुका है। दरअसल, फिल्म में मशहूर गाने ‘सात समुंदर पार’ की धुन के इस्तेमाल को लेकर त्रिमूर्ति फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने आपत्ति जताई है।
19 दिसंबर को कंपनी ने मुंबई हाईकोर्ट में धर्मा प्रोडक्शंस, नमः पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड, म्यूजिक लेबल सारेगामा इंडिया लिमिटेड और रैपर-संगीतकार बादशाह के खिलाफ केस दर्ज कराया। याचिका में गाने के इस्तेमाल पर तत्काल रोक लगाने और लाइसेंसिंग एग्रीमेंट के उल्लंघन के आरोप में 10 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ का ट्रेलर देख भावुक हुए सनी देओल, बोले- वह हमेशा 21…
इन विवादों के बावजूद, फिल्म की रिलीज डेट बरकरार है और मेकर्स को उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फ्रेश केमिस्ट्री, हल्की-फुल्की कॉमेडी और रोमांटिक अंदाज फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी मानी जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सेंसर कट्स और कानूनी विवादों के बावजूद ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ बॉक्स ऑफिस पर क्रिसमस की छुट्टियों में कितना कमाल दिखा पाती है।