टाइगर श्रॉफ, ऋतिक रोशन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Tiger Shroff Instagram Video: एक्शन और डांस के किंग कहे जाने वाले टाइगर श्रॉफ अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। इसी बीच ने एक बार फिर उन्होंने अपने डांस मूव्स से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। एक्टर ने अपनी फिल्म ‘वॉर 2’ के पॉपुलर गाने ‘जनाब-ए-अली’ पर डांस करते हुए एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो शेयर किया है, जिसने इंटरनेट पर आग लगा दी है।
दरअसल, वीडियो में टाइगर श्रॉफ अपने ट्रेडमार्क एनर्जी और स्टाइल के साथ दमदार डांस मूव्स दिखा रहे हैं। गाने की बीट्स पर उनका हर स्टेप फैंस को मंत्रमुग्ध कर रहा है। वीडियो शेयर करते हुए टाइगर ने मजेदार कैप्शन लिखा कि “खालिद इस जबरदस्त गाने को देखकर थोड़ी जलन महसूस कर रहे होंगे।”
यह कैप्शन उनके फिल्मी किरदार कैप्टन खालिद रहमानी की ओर इशारा करता है, जो उन्होंने ‘वॉर 2’ में निभाया था। टाइगर ने इस लाइन के जरिए फैंस को हंसी में मजेदार ट्विस्ट भी दे दिया। बता दें, फिल्म ‘वॉर 2’, जो इसी साल 14 अगस्त 2025 को रिलीज हुई थी, एक सुपरहिट एक्शन थ्रिलर रही। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया था, जबकि आदित्य चोपड़ा इसके प्रोड्यूसर थे। इसके दमदार डायलॉग्स अब्बास टायरवाला ने लिखे थे। फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
‘जनाब-ए-अली’ गाना फिल्म के सबसे पॉपुलर ट्रैक्स में से एक है। इस गाने को सचेत टंडन और साज भट्ट ने अपनी आवाज दी है। म्यूजिक प्रीतम ने कंपोज किया है, जबकि इसके लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। इस वीडियो में टाइगर का हर मूव उनके फिटनेस और डांस पैशन को दर्शाता है। उनकी स्माइल और एनर्जी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बॉलीवुड में डांस के मामले में टाइगर का कोई मुकाबला नहीं।
ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप या हिट? जानिए ‘थामा’ से लेकर ‘द ताज स्टोरी’ तक का क्या हुआ हश्र
फैंस ने कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफों के पुल बांध दिए। इसी बीच एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “Real dance king”, तो किसी ने कहा “Hrithik-Tiger duo rocks again!”टाइगर का यह वीडियो सिर्फ डांस नहीं, बल्कि एक रिफ्रेशिंग एनर्जी का डोज है, जिसने सभी को फिर याद दिलाया कि असली डांस आइकन कौन है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)